खजनी में उचक्कों का उत्पात ,महंगे मोबाइल को बना रहे निशाना
जिम से आ रहे सर्वजीत मिश्रा से बाइक सवार उचक्के मोबाइल छिन कर हुआ फरार
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
खजनी थानां क्षेत्र में उचक्कों के उत्पात मचा रखा है ,महंगे मोबाइल को देख बाइक पर सवार होकर फरार हो जा रहे है । इसी क्रम में नया मामला खजनी थानां में शनिवार को देर शाम आया ,जहां पीड़ित ने तहरीर देकर अपनी गुहार लगाई है ।
खजनी थाना क्षेत्र सेमरडाड़ी निवासी अरुण कुमार मिश्र ने तहरीर के माध्यम से बताया डोमरैला मार्ग पर आए दिनों छोटी मोटी छिनैती हो रही है , राहगिरो का राह चलना दुश्वार हो गया है बीते दिन 14 सितंबर दिन शनिवार को शाम 7बजे के सेमरडाडी निवासी सरबजीत मिश्र पुत्र अरुण कुमार मिस्रा आशापार से जिम करके अपने घर वापस आ रहा था, सेमरडाडी के करीब में ही पहुंचा था की पिछे से एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों ने राह चलते लड़के का मोबाइल छिन कर जाखा गांव की तरफ भागे निकले , अंधेरे के कारण सर्वजीत ने अपने मोबाइल का फ्लैस को जला रखा था ,घटना के तुरन्त बाद खजनी थानां में सूचित किया गया । जिसकी लिखित तहरीर देखकर कार्यवाई की गुहार लगाई है ।
Comment List