ख़जनी: बिजली चोरी पर शिकंजा कसा: 200 कनेक्शनों की जांच में 112 कटे
एसडीओ अखिलेश मल के नेतृत्व में जेई एसवी यादव ,अतुल राय के उपस्थिति में चल अभियान
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर/ख़जनी : पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर चलाए जा रहे मेगा ड्यू अभियान के तहत आज एक सघन अभियान चलाया गया। सहायक अभियंता अखिलेश मल के नेतृत्व में जूनियर इंजीनियर एस.वी. यादव और अतुल राय की टीम ने लगभग 200 कनेक्शनों की जांच की, जिसमें 112 कनेक्शन काट दिए गए।
अभियान के दौरान बिजली चोरी, ओवर लोडिंग और भारी बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सहायक अभियंता अखिलेश मल ने बताया कि इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे और किसी भी कनेक्शन धारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी और ओवर लोडिंग से न केवल बिजली की बर्बादी होती है बल्कि इससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है।
मेगा ड्यू अभियान
यह अभियान प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार बिजली चोरी और बकाया वसूली पर अंकुश लगाने के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कनेक्शनों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
सहायक अभियंता ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली का सदुपयोग करें और अपने बिल समय से जमा करें। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग बिजली चोरी और बकाया वसूली के खिलाफ लगातार कार्रवाई करता रहेगा।
Comment List