खजनी में पैसे के लेंन देंन का विवाद,,एक पक्ष ने धमकी व मारपीट का दर्ज कराई केस

आरोपी दीपक यादव का बयान 51 लाख हड़पने के नियत से की गई साजिश, फर्जी मुकदमो में फसाने का किया जा रहा खड़यँत्र

खजनी में पैसे के लेंन देंन का विवाद,,एक पक्ष ने धमकी व मारपीट का दर्ज कराई केस

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

 गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र  सतुआभार में दो पक्षी में पैसे के लेंन देंन को लेकर   मार पीट और धमकी का मामला सामने आया है ,जिसमे एक पक्ष ने खजनी थाना में मार पिट और धमकी देने का केस दर्ज कराया है हलाकि मीडिया सर्वे में कोई ऐसी घटना सामने नही आया है । स्थानीय पुलिस ने एक पक्ष के तहरीर पर मुखदमा पंजीकृत कर दिया है।

मामला खजनी थाना क्षेत्र सतुआभार चौराहे के बीच बताया जा रहा है , जहाँ बसियखोर निवासी सन्तोष सिंह ने खजनी थाना में लिखित तहरीर दिया है , सतुआभार के पास रास्ते में रोक कर दीपक यादव  निवासी रावत डाड़ी ने भठ्ठा लेने के लिए  मार पीट कर जान मारने की धमकी दिए है , उक्त तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दिया है ,हलाकि  उक्त मानले को लेकर स्थनीय मीडिया अपने स्तर से पूछ ताछ किया तो  कोई बहस या मार पीट नही पाया ,लेकिन पुलिस लोकेशन ट्रेस  मे गाड़ी क्रास होने को आधार मान कर मुखदमा धमकी और मार पीट का दर्ज किया है 

क्या है पूरा मामला 

दर्शल सन्तोष सिंह निवासी बसियखोर ने दीपक यादव निवासी रावतडाड़ी से भठ्ठा बिक्री के नाम लर 51 लाख  रकम वसूल किये थे , उसी को लेकर बिगत कई माह से  विवाद व पंचायत थाना के लेकर गांव के गलियारों तक हुआ , उक्त धन राशि को   लेकर सन्तोष सिंह मुकर गए , विवाद की कुंडली आये दिनों उसी मामले को लेकर बन रही , जिससे विवाद का जन्म हो रहा है , जिसमे सन्तोष सिंह खजनी में तहरीर देकर मुखदमा पंजीकृत कराई , उसके बाद दीपक यादव ने भी तहरीर दिया जिसमें मुकदमा न दर्ज करने की बात सामने आई ,फिरहाल पूरा मामला पैसे के लेंन देन का होना सामने आया है, 

क्या कहती पुलिस

उक्त म।मले में खजनी प्रभारी सदानन्द सिन्हा ने बताया  सन्तोष सिंह ने  दीपक यादव पर धमकी व मार पीट का मुकदमा पंजीकृत कराया है ,आरोप है दीपक यादव सतुआभार के समीप गाड़ी रोकर मार पीट कर जान मारने की धमकी देकर फरार हो गए है ,

क्या कहता आरोपी 

आरोपी दीपक यादव ने बताया मुझसे सन्तोष सिंह भठ्ठा बिक्री के नाम पर 51 लाख  लिए है ,जिसका लिखित व ऑडियो प्रमाण भी है ,पंचायत में देने का बयान किए है ,उसी रकन को हड़पने के नियत से हमे फर्जी मामलो में फंसा रहे है । कोई  मेरा उनसे विवाद नही हुआ ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|