बाईक आटो के आमने सामने टक्कर में बाईक चालक की मौके पर मौत

बाईक आटो के आमने सामने टक्कर में बाईक चालक की मौके पर मौत

हलिया। हलिया थाना क्षेत्र के सुबांव कला निवासी 20वर्षीय सेवा पुत्र श्याम बिहारी कोल प्रयागराज जिले के माण्डा गांव मे किसी काम से बाईक से जा रहे थे की दसवार गांव  के करीब नहर के पटरी पर अनियंत्रित टेप्पो से आमने सामने की टक्कर हो जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई  प्राप्त जानकारी के अनुसार हलिया थाना क्षेत्र के सुबाव कला गाँव निवासी 20वर्षीय  सेवा कोल पुत्र श्याम बिहारी कोल प्रयागराज जिले के माण्डा गांव मे कीसी ठिकेदार से मिलने बाईक से सिरसी नहर के पटरी पकड कर जा रहा था।
 
जैसे ही दसवार गांव के करीब पहुचा तो सामने से आ रही अनियंत्रित टेप्पो से आमने सामने की टक्कर हो गई टक्कर ईतना तेज थी की सेवा कोल की मौके पर ही मृत्यू हो गई पिछे से आ रहे गाव के कुछ लोगो ने निजी साधन से मीरजापुर जिला अस्पताल ले गए जहा डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया मृत्यू की खबर सुनते ही परिजन दहाढ मार कर रोने लगे मृतक चार भाई बहनो मे सबसे बढा था इसी वर्ष मृतक की सादी हूई थी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|