गोला थाना क्षेत्र में रानीपुर गांव के पास दो बाइक के टक्कर में दोनों चालक हुए घायल

दोनों चालको को सी एच सी के डॉक्टर ने भेजा जिला अस्पताल

गोला थाना क्षेत्र में रानीपुर गांव के पास दो बाइक के टक्कर में दोनों चालक हुए घायल

गोलाबाज़ार गोरखपुर ।गोला थाना क्षेत्र के गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर रानीपुर के पास शनिवार को अपरान्ह आमने सामने दो बाइक के टक्कर में दोनों बाइक के चालक बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घायलों को सी एच सी गोला पर पहुचाया गया।जहाँ डॉक्टर ने दोनों घायलों की स्थित नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त बिबरण के अनुसार ग्राम ककरही निवासी बृजेश  पुत्र स्व भगवती शुक्ला शनिवार को अपरान्ह बाइक से किसी कार्य से गोला जा रहे थे कि अभी रानीपुर पहुचे थे कि गोला की तरफ से आकाश चंद पुत्र राजू चंद बाइक से अपने घर चिलवा के लिए आ रहे थे।
 
रानीपुर दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी।दोनों चालक बुरी तरह घायल हो गए। अगल बगल के लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया ।112 नम्बर की पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुची।दोनों घायलों को इलाज के लिए सी एच सी गोला पर पहुचाया।जहाँ डॉक्टर ने स्थित नाजुक देख तत्काल दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गोला पुलिस दोनों बाइक को अपने कस्टडी में ले लिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|