गोला थाना क्षेत्र में रानीपुर गांव के पास दो बाइक के टक्कर में दोनों चालक हुए घायल
दोनों चालको को सी एच सी के डॉक्टर ने भेजा जिला अस्पताल
On
गोलाबाज़ार गोरखपुर ।गोला थाना क्षेत्र के गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर रानीपुर के पास शनिवार को अपरान्ह आमने सामने दो बाइक के टक्कर में दोनों बाइक के चालक बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घायलों को सी एच सी गोला पर पहुचाया गया।जहाँ डॉक्टर ने दोनों घायलों की स्थित नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त बिबरण के अनुसार ग्राम ककरही निवासी बृजेश पुत्र स्व भगवती शुक्ला शनिवार को अपरान्ह बाइक से किसी कार्य से गोला जा रहे थे कि अभी रानीपुर पहुचे थे कि गोला की तरफ से आकाश चंद पुत्र राजू चंद बाइक से अपने घर चिलवा के लिए आ रहे थे।
रानीपुर दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी।दोनों चालक बुरी तरह घायल हो गए। अगल बगल के लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया ।112 नम्बर की पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुची।दोनों घायलों को इलाज के लिए सी एच सी गोला पर पहुचाया।जहाँ डॉक्टर ने स्थित नाजुक देख तत्काल दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गोला पुलिस दोनों बाइक को अपने कस्टडी में ले लिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अब हाईकोर्ट जज पदोन्नति के लिए सुप्रीमकोर्ट की दौड़ लगाते हैं। कपिल सिब्बल।
28 Oct 2024 16:53:50
ब्यूरो प्रयागराज/ नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष और वरिष्ठ कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि...
अंतर्राष्ट्रीय
श्रीलंका ने 17 गिरफ्तार भारतीय मछुआरों को वापस भेजा
21 Oct 2024 17:31:10
International Desk श्रीलंका ने अपने जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार 17 भारतीय मछुआरों को वापस भेज दिया...
Comment List