सड़क किनारे पड़ी मिली एक वर्ष की बच्ची, भूख-प्यास से तड़प रही थी मासूम
On
माल, लखनऊ। माल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक साल की एक मासूम बच्ची गर्म कपड़े पहने लावारिस हालत में मिली। भूखी व प्यासी मासूम बगैर मां के रो रही थी। अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के बाद पुलिस ने उसे दूध व बिस्कुट खिलाया।साथ ही मासूम की जानकारी चाइल्ड लाइफ केयर सेंटर को दिया।
मिली जानकारी अनुसार माल थाना क्षेत्र अंतर्गत माल - मलिहाबाद मार्ग पर बांझी गांव के संपर्क मार्ग पर सड़क किनारे एक मासूम बच्ची जोर-जोर से रो रही थी।तभी कुछ महिलाएं घास काटने गई हुई थी उसकी आवाज सुन पास की झाड़ियों जाकर देखो तो अकेली मासूम को रोते देख आस-पास देखा, लेकिन कहीं भी मां नजर नहीं आई।
तब यह जानकारी आग की तरह फैल गई ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी ने पहुंच कर अपने स्तर पर आस-पास के क्षेत्र में मासूम की मां व परिजन को तलाशने के प्रयास किए, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।पुलिस ने मासूम को संभाला और नजदीक के अस्पताल ले गई, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें उसके पूरी तरह फिट होने पर पुलिस उसे थाने लेकर आई। फिर उसे दूध व बिस्कुट खिलाया साथ ही इसकी सूचना चाइल्ड लाइफ केयर सेंटर को भी दिया।फिलहाल तब तक बच्ची की देख रख महिला आरक्षियों द्वारा की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
नया वर्ष इफको में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
02 Jan 2025 11:48:01
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी इफको फूलपुर में नव वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास से किया गया। प्रबंध निदेशक डॉ...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List