स्वतंत्र प्रभात अखबार में छपी खबर तो जिम्मेदारों ने लिया संज्ञान,सफाईकर्मी को किया निर्देशित

सफाईकर्मी ने गांव में की सिर्फ खानापूर्ति

स्वतंत्र प्रभात अखबार में छपी खबर तो जिम्मेदारों ने लिया संज्ञान,सफाईकर्मी को किया निर्देशित

जिम्मेदारों का आदेश सफाईकर्मी के ठेंगे पर

सफाईकर्मी ने जिम्मेदारों के निर्देश पर किया सिर्फ खानापूर्ति
 
माल, लखनऊ। स्वच्छ भारत अभियान पर केंद्र सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन सफाई कर्मी अभियान में पलीता लगा रहे हैं। वे नियमित रूप से गांवों में नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे गांवों में गंदगी का अंबार लगा है।नालियां चोक हैं। जब स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हुई तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाया। समय गुजरने के बाद इस अभियान की गति सुस्त हो गई है।माल विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुड़ियारा के महिमा खेड़ा गांव में सफाई के लिए रखे गए सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी को लेकर गंभीर नहीं थे।
 
और गांव में नियमित सफाई के लिए नहीं पहुंच थे। आए दिन ग्रामीण इनकी शिकायतें ब्लॉक पर करते थे।सफाई कर्मियों के नहीं पहुंचने पर गांव में नालियां चोक थी।पानी सड़कों पर बह रहा था।जिसके संबंध में रविवार के अंक में आपके अपने लोकप्रिय "स्वतंत्र प्रभात" अखबार ने "गांवों में नहीं पहुंच रहे सफाईकर्मी,लगा गंदगी का अंबार" शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था।खबर प्रकाशित होने के बाद कुम्भकरणीय नींद से जागे जिम्मेदार सफाईकर्मी को निर्देशित किया।लेकिन सफाईकर्मी ने सफाई तो कि परन्तु खानापूर्ति के लिए नालियों में अभी भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता