हरदोई में पुलिस चौकी के बाथरूम में रंगरेलियां मनाते आपत्तिजनक वीडियो वायरल,

एसपी ने मल्लावा के प्रभारी निरीक्षक व राघोपुर चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड 

हरदोई में पुलिस चौकी के बाथरूम में रंगरेलियां मनाते आपत्तिजनक वीडियो वायरल,

हरदोई- जिले के पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन अच्छी पुलिसिंग के लिए लगातार प्रयासरत हैं। प्रतिदिन पुलिस सुधार के लिए दिशानिर्देश जारी कर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को समझाते भी दिखाई पड़ते हैं लेकिन खाकी के दाग़ कहीं न कहीं दिख ही जाते हैं।ऐसी ही दागदार घटना मल्लावां कोतवाली की चौकी राघोपुर में दिखाई दी। राघोपुर चौकी के अंदर बने टायलेट में एक महिला व पुरुष का रंगरेलियां मनाते आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।वायरल वीडियो का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेकर एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार को जांच सौप दी।
 
अपर पुलिस अधीक्षक की जांच में मल्लावां थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सैनी(पी0एन0ओ0 942330412) तथा चौकी प्रभारी राघोपुर उपनिरीक्षक संजय राय(पी0एन0ओ0 920650688) की लापरवाही पायी गयी। पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के कारण पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा प्रेषित आख्या के आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने  प्रभारी निरीक्षक मल्लावां अनिल कुमार सैनी तथा चौकी प्रभारी राघोपुर उपनिरीक्षक संजय राय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। तथा मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई को इस निर्देश के साथ दी गई है कि जांच कर आख्या 7 दिवस में प्रेषित करें। कार्यवाही के बाद एसपी ने थानाध्यक्ष कासिमपुर को मल्लावां का प्रभारी निरीक्षक बनाया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|