खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान
On
माधौगंज/हरदोई खाद की किल्लत को लेकर किसान केंद्रों पर दिन भर समय गंवाने के बाद खाली हाथ वापस लौट रहे हैं जिन केंद्रों पर खाद उपलब्ध है वहां क्षेत्रीय किसानों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है किसान बताते हैं कि प्राइवेट दुकानों पर भी खाद की किल्लत बरकरार है जिसके चलते निर्धारित मूल्य से अधिक 330 से लेकर 400 तक में खाद खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं पीसीएफ केंद्र प्रभारी योगेश कुमार ने बताया गुरुवार को 300 बोरी डीएपी खाद के वितरण में पसीने छूट गए। दिन भर में बड़ी मुश्किल से खाद का वितरण हो पाया। सैकड़ों किसानों को खाद इसलिए नहीं मिल पाई की उनके मांग के हिसाब से केंद्र पर खाद मौजूद नहीं थी।
साधन सहकारी समिति रुदामऊ में दीपावली से पूर्व खाद का वितरण किया गया था। अन्य समितियों पर खाद वितरण की जानकारी किसानों को नही है। क्षेत्र के किसान राम कुमार,दिनेश,हनीफ,सुरेश कुमार, रमेश चन्द्र ने बताया धान कटाई के साथ गेहूं के लिए तैयार खेतो में बुवाई का कार्य तेजी चल रहा है। प्राइवेट दुकानदार किसानों को डीएपी खाद 1600 से 1700 रुपए बोरी की बेच रहे है इस कारण सरकारी दुकान पर किसान खाद लेने के लिए सुबह से लाइन लगा देते है।पीसीएफ प्रभारी योगेश कुमार ने कहा कि 300 बोरी का आवंटन हुआ था जिसका वितरण किया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बवाल! भाजपा प्रदेश महासचिव विनोद तावड़े पर 5 करोड़ बांटने का आरोप।
19 Nov 2024 22:10:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से चंद घंटे पहले राज्य में बवाल हो गया...
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List