सेक्रेटरी की घोर लापरही से दर-दर भटक रहा आवास योजना का पात्र विकलांग लाभार्थी

- आरोप सुविधा शुल्क नहीं देने पर अधर में लटका दिया मामला

सेक्रेटरी की घोर लापरही से दर-दर भटक रहा आवास योजना का पात्र विकलांग लाभार्थी

लखीमपुर खीरी। भले ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों को उनकी छत मिले इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सफल क्रियान्वयन काफी तेजी से हो रहा है। वहीं जिलास्तरीय अधिकारी भी सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें हैं। यहां तक की आवास योजना विधवा, विकलांगों को आवासों में प्राथमिकता दे रहे हैं वहीं इसके बावजूद ग्राम विकास अधिकारी दिनेश वर्मा जनपद स्तरीय अधिकारियों की फजीहत कराने से बाज नहीं आ रहे हैं। 
 
  ताजा मामला विकासखंड फूलबेहड की ग्राम सभा खाम्भी मजरा बसहा माफी का है। जहां पर शिकायतकर्ता जय श्री पत्नी संतोष ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर आवास की सूची से नाम काटने का आरोप लगाकर शिकायत की है। वही शिकायतकर्ता ने संवाददाता को बताया कि सुविधा शुल्क न देने के चलते विकलांग शिकायतकर्ता को आवास नहीं दिया जा रहा है।
 
इस संबंध में जब विकासखंड अधिकारी फुल बहन पीयूष कुमार सिंह से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उनका नंबर स्विच ऑफ होने के चलते उनके पक्ष की जानकारी नहीं हो सकी।  वहीं जब मामले की जानकारी परियोजना अधिकारी को दी गई तो उन्होंने कहा आप शिकायत उपलब्ध करा दें अगर आवास पर्सनली कारण से सूची से नाम काटा गया है तो सेक्रेटरी के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel