टोल प्लाजा पर मनमानी रोकने की मांगः सौंपा ज्ञापन

टोल प्लाजा पर मनमानी रोकने की मांगः सौंपा ज्ञापन

बस्ती। एपीएन पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री शीतला सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से केन्द्रीय सड़क, परिवहन राज मार्ग मंत्री नीतिन गड़करी को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि जनपद में हर्रैया तहसील क्षेत्र के चौकड़ी एवं बस्ती बड़े बन में स्थित टोल प्लाजा से मनमाने ढंग से ऑन लाइन गाडी के नम्बर से एक्टिव फास्ट टैक से धनराशि काट लिये जाने की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराया जाय।
 
ज्ञापन देने के बाद शीतला सिंह ने बताया कि जनपद का यह दुर्भाग्य है कि 30 किलोमीटर की दूरी पर जनपद में दो टोल प्लाजा हर्रैया तहसील क्षेत्र के चौकड़ी एवं बस्ती बड़े बन में सक्रिय है। एक टोल प्लाजा को हटाने के लिये लम्बा संघर्ष किया गया किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। जनपद के स्थानीय नम्बरोें वाले वाहनों को हर्रैया तहसील क्षेत्र के चौकड़ी एवं बस्ती बड़े बन में स्थित टोल प्लाजा से पहले तो जाने दिया जाता है किन्तु कुछ देर बाद जिन वाहनों में फास्ट टैªक एक्टिव हैं उनसे मनमाने ढंग से धनराशि की कटौती कर लिया जाता है। यह खुले आम नियमोेें के विरूद्ध है किन्तु टोल प्लाजा संचालकों/ कम्पनियों द्वारा लगातार यह खेल जारी है। यही नहीं विरोध करने पर अनेक गाडी स्वामियों, चालकों से टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारी दुर्व्यवहार भी करते हैं।
 
मांग किया कि समूचे प्रकरण की जांच कराकर दोषियोें के विरूद्ध कार्रवाई कराने के साथ ही ठगी पर रोक लगवाया जाय। चेतावनी दिया कि यदि प्रभावी कार्रवाई न हुई तो बाध्य होकर आन्दोलन किया जायेगा।ज्ञापन सौंपने वालोें में अंकुर सिंह, हर्षित त्रिपाठी, मनोज यादव, आदित्य यादव, दिवाकर कुमार, शिवजी, दीनू पाल, शानू यादव, जितेन्द्र यादव, लाल कुमार, अभिषेक सिंह, अतुल सिंह, आशीष राय, श्याम विश्वकर्मा, संध्या श्रीवास्तव दया कुमार आदि शामिल रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel