प्राथमिक संविलियन विद्यालय अल्हालादपुर में शिक्षक ने डही मेले का दिया हवाला_समय से 30 मिनट पहले कर दी छुट्टी।।

शिक्षकों के मनमानी रवैया के चलते समय से पहले बच्चों की कर देते हैं छुट्टी।

प्राथमिक संविलियन विद्यालय अल्हालादपुर में शिक्षक ने डही मेले का दिया हवाला_समय से 30 मिनट पहले कर दी छुट्टी।।

अहिरोरी/हरदोई_केंद्र व राज्य सरकार के मंशानुसार ग्रामीण अचल से लेकर कस्बा शहरी स्तर विद्यालयों को शिक्षा के प्रति सरकार द्वारा बराबर दिया जा रहा है बढ़ावा। शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे समय से पहले बच्चों की छुट्टी ना करें। समय पर ही विद्यालय बंद करें। बच्चों के भविष्य व शिक्षा के प्रति खिलवाड़ न करें। लेकिन जनपद हरदोई के विकास क्षेत्र अहिरोरी के ग्राम पंचायत अल्हालादपुर के प्राथमिक संविलियन विद्यालय में शिक्षकों के मन मानी रवैया के चलते ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। वहां के जिम्मेदार शिक्षक समय से पहले बच्चों की कर देते हैं छुट्टी। बता दे बीते मंगलवार को हकीकत जानने के लिए पत्रकार मौके पर पहुंचे तो हकीकत कुछ और बयां कर रही थी।
 
विद्यालय बंद होने के समय से पहले बच्चे अपने घरों को अपने कंधों पर बैग डालें जा रहे थे। उनसे पूछा गया बच्चों में से वीरू, ज्ञाना, आदित्य, आकाश ने बताया विद्यालय की गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय का सुबह खुलने का समय 9:00 बजे व बंद करने का समय 3:00 बजे निर्धारित किया गया है। लेकिन छुट्टी समय से पहले हो गई है। विद्यालय परिसर में मौजूद शिक्षक राजवंत सिंह ने बताया डही  मेले के वजह से जल्दी छुट्टी कर दी गई है। विद्यालय इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार संकुल मीटिंग में गए हुए हैं। उपरोक्त विषय पर खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान यादव ने बताया बीआरसी पर मीटिंग थी। उसकी वजह से छुट्टी जल्दी कर दी गई है। फिलहाल हमारे संज्ञान में बात आई है में इसको देखता हूं।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel