अवैध कब्जे की भूमि पर प्रशासन का चला बुलडोजर

अवैध कब्जे की भूमि पर प्रशासन का चला बुलडोजर

औरंगाबाद खीरी- स्थानीय प्रशासन द्वारा मंगलवार को कस्बा औरंगाबाद में श्मशान घाट की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। आला अधिकारी एवं अमले की मौजूदगी में बेजा कब्जा कर किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। बताया गया है कि इस जमीन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था । जिसके कारण इस अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।प्रकरण के जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि श्मशान की 0.178 हे भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य किया गया है। 
 
इस मामले में एसडीएम विनीत उपाध्याय ने अवैध कब्ज़ा हटाए जाने के आदेश दिए औरंगाबाद कस्बा स्थित बरबर मार्ग पर ईदगाह के पास श्मशान की भूमि गाटा संख्या 1130/0.178 हे से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बंध में कार्यवाही करवाई की गई । कब्जेदार अल्ताफ, आशीम, नाजिम, असलम आदि के द्वारा श्मशान के नाम दर्ज जमीन पर बनाए गए स्ट्रक्चर को गिरा दिया। शमशान घाट की भूमि पर से अवैध कब्ज़ा हटाए जाने की इस कार्रवाई के लिए स्थानीय निवासियों ने प्रशासन का आभार जताया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार, सीओ चकबन्दी, व लेखपाल सहित मैगलगंज कोतवाली प्रभारी मय चौकी इंचार्ज समेत पूरे दलबल से मुस्तैद रहे ।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel