महाकुंभ के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का मण्डलायुक्त द्वारा निरीक्षण ।

महाकुंभ के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का मण्डलायुक्त द्वारा निरीक्षण ।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में से एयरपोर्ट रोड, पीपल गांव झलवा एवं ट्रिपल आईटी के आसपास कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण आज मंडलायुक्त  विजय विश्वास पंत द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम सिविल एयरपोर्ट से कालिंदीपुरम तिराहा के बीच बनाए जा रहे चौराहे की रोटरी के कार्यों का निरीक्षण किया तथा उसके सौंदर्यीकरण संबंधित जानकारी ली। उन्होंने सभी शेष कार्यों के माइक्रो प्लान के बारे में समझते हुए सभी कार्यों को ससमय पूरा कराने के निर्देश दिए।
 
 पीपल गांव झलवा के पास कराए जा रहे नाली निर्माण एवं सड़क चौड़करण के कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नाली निर्माण के अलाइनमेंट तथा कुछ अन्य कार्यों में कमी पाई गई जिस पर मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को उसे शीघ्र ठीक कराते हुए उनके समक्ष आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
 
इसी क्रम में उन्होंने ट्रिपल आईट चौराहे के पास बनाए जा रहे फुटपाथ एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्मित सड़क के एक हिस्से को कटवा कर उसकी गुणवत्ता की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश थर्ड पार्टी एजेंसी को दिए गए। उन्होंने सभी कार्यों में लेबर बढ़ाते हुए उन्हें और तीव्र गति से कराने के निर्देश दिए।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel