एन ,एस ,पी,स्कूल में खेलकूद के समापन पर प्री- प्राइमरी व प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों को बाटे गए पुरस्कार
On
लालगंज,रायबरेली:-
कस्बे के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एवम् विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित प्रतिष्ठित संस्थान न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सुरेंद्र सरस्वती नगर लालगंज में प्री- प्रारमरी व प्राइमरी विंग के बच्चों को खेल कूद प्रतियोगिताओं के समापन पर बाटे गए पुरस्कार।कार्यक्रम में छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
प्री -प्रारमरी विंग से जलेबी रेस में नर्सरी से प्रणय शर्मा विनर,अदिति यादव रनर, एलकेजी में अर्नव सिंह विनर, रिया यादव रनर, यूकेजी में अनायशा यादव विनर अनिशेक सिंह रनर, फ्रॉग रेस में एलकेजी से अन्वित सिंह विनर अथर्व सिंह रनर, फ्रॉग रेस में यूकेजी से युआन विनर प्रियांश यादव रनर, सिंपल रेस में नर्सरी से विभू सिंह विनर आलोक यादव रनर, एलकेजी से रहेमीन फातिमा विनर शौर्य कुमार रनर, यूकेजी से ध्रुव जगन्नाथ पांडेय विनर विहान यादव रनर ।
प्राइमरी विंग कक्षा-1&2 से सिंपल रेस में सुभाष हाउस से प्रिंस सिंह विनर अर्पित यादव रनर, रिंग टॉस में राधाकृष्णन हाउस से संस्कार सिंह विनर सुभाष हाउस से रुद्राक्ष सिंह रनर,फ्रॉग रेस में राधाकृष्णन हाउस से ओमकार सिंह विनर सुभाय हाउस से शिवांश त्रिपाठी रनर।
कक्षा -3&4 से सिंपल रेस सुभाष हाउस से विदित मिश्रा विनर आजाद हाउस से समर्थ बाजपेई रनर, थ्री लेग्स रेस में विवेकानंद हाउस से अनन्या , तशी विनर, आजाद हाउस से आदित्या सिंह,अंश यादव रनर, सैक रेस में सुभाष हाउस से आरव सिंह विनर,आजाद हाउस से गुंजन पाल रनर रहे ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद प्रताप सिंह गोल्ड मेडलिस्ट अग्नि समन , संजय सिंह सब इंस्पेक्टर लालगंज रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवांग अवस्थी ने आए हुए अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने आए हुए अतिथियों का स्वागत गीत से स्वागत किया । कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय की प्राइमरी विंग की छात्राओं द्वारा "मै नए भारत का चेहरा हूं" गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सबक मन मोह लिया। इसी क्रम में सीनियर विंग की छात्राओं द्वारा मोटिवेशनल गीत "भक्ति में शक्ति" का समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवांग अवस्थी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रियांशी गुप्ता ने किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बवाल! भाजपा प्रदेश महासचिव विनोद तावड़े पर 5 करोड़ बांटने का आरोप।
19 Nov 2024 22:10:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से चंद घंटे पहले राज्य में बवाल हो गया...
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List