ठेकेदार द्वारा जनपद की छवि धूमिल करने को लेकर डीएम से की शिकायत

– ठेकेदार को संबंधित अधिकारियों ने दी थी हिदायत, फिर भी नहीं की कोई पहल

ठेकेदार द्वारा जनपद की छवि धूमिल करने को लेकर डीएम से की शिकायत

बस्ती। बस्ती जिले मे नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ द्वारा आयोजित बस्ती मैराथन के दौरान सड़क व्यवस्था को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। बस्ती विकास प्राधिकरण ने वादा किया था कि मैराथन से पहले मालवीय मार्ग को दुरुस्त कर दिया जाएगा। इसी वजह से आनन फानन में उसका टेंडर कराया गया। संबंधित ठेकेदार को अधिकारियों ने हिदायत भी दी थी कि मैराथन से पहले उसको इस तरह बना दिया जाए की धावकों को कोई परेशानी न होने पाए लेकिन वर्क एग्रीमेंट होने के बाद ठेकेदार ने सड़क के निर्माण और मरम्मत में कोई पहल नहीं की जिसका नतीजा यह रहा कि अंतिम समय में मैराथन के रूट को बदलना पड़ा। ऐसा करने से कई प्रांत के आए धावकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
 
धावकों ने इसे लेकर काफी असंतोष व्यक्त किया। बस्ती की पहचान बनी इस प्रतियोगिता में ठेकेदार की चूक और मनमानी के कारण अंतिम समय में व्यवस्था बदलनी पड़ी। जिससे जनपद ही नहीं बल्कि कई प्रदेशों तक जनपद की छवि को लेकर गलत संदेश गया। ऐसे में संबंधित ठेकेदार की मनमानी और असहयोग पूर्ण रवैया को देखते हुए जांच कराए जाने की आवश्यकता है। ऐसा प्रतीत होता है कि जानबूझकर किसी साजिश के तहत मैराथन प्रतियोगिता में विघ्न डालने के लिए सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई।
 
नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ के अध्यक्ष भावेष कुमार पांडेय ने इन विसंगतियों को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ठेकेदार की जांच करने दुरभि संधि का खुलासा करने, मालवीय मार्ग के अनुबंध को निरस्त करने और ठेकेदारी का लाइसेंस निलंबित करने की मांग की गई है। साथ ही जनपद की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है|
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel