कागजों में दर्शाए जा रहे लाखों के घोटाले
जिलाधिकारी से मनरेगा में घोटाले की शिकायत
On
जांच में भ्रमित करने का आरोप
अहिरोरी/हरदोई_जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायतकर्ता द्वारा पत्र के अनुसार मनरेगा के कार्य में लाखों के घोटाले कागज में दर्शाए जा रहे हैं। जिसकी पुनः जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। जानकारी अनुसार अहिरोरी ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में आज कल ग्राम प्रधानों द्वारा मनरेगा के कार्यों में फर्जीवाड़े के तहत् हजारों, लाखों रुपयों का खेल किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि संबंधित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी खबर के बावजूद बेखबर हैं। ग्राम प्रधान विकाश संबंधी लगभग सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार को अपना कर हजारों, लाखों रुपए का खेल कर रहे हैं।
अफसोस कहीं अधिकारियों की सक्रिय भूमिका तो नहीं। जिसका उदाहरण विकास खण्ड अहिरोरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत थोक माधो में देखने को मिला। यहां भोगई पुरवा निवासी पंकज वर्मा पुत्र विनोद वर्मा बताते हैं कि ग्राम प्रधान देश रानी पुत्र अजनेश वर्मा द्वारा मनरेगा के तहत् 16 जून 2024 में पिपरी गांव में राम नरेश के मकान से अवधेश के खेत तक कच्चा मार्ग व राज वित्त से पुलिया का निर्माण जेसीबी मशीन से कराया गया। वहीं हरदेव बाबा स्थान से अशोक के बाग तक कच्चे कार्य में मानकों को ताक पर रखा गया, साथ ही राम शंकर के खेत से प्रकाश के खेत तक नाली सफाई किसानों ने स्वयं कराई जिसका प्रधान ने मनरेगा से फर्जी फोटो खिंचाकर पैसा निकाल लिया जैसे मामलों की लिखित शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई टीम ने मौके की जांच की और मामले को गुलाबी फाइलों में गायब कर दिया।
पंकज कुमार के बताएं अनुसार जांच हुए कई माह बीत गए, क्या कार्यवाही हुई जिसके संबंध में जांच टीम के अधिकारियों से पूछे जाने पर कोई जानकारी नहीं दी जाती, कहते हैं जांच रिपोर्ट भेज दी जबकि भ्रष्टाचारियो पर कार्यवाही के नाम पर सब कुछ शून्य है उन्होंने कहा ग्राम प्रधान पुत्र धमकी देकर कहते हैं जांच टीम को दो लाख रुपए दे दिए, तुम्हें जो करना हो कर लो। पूंछे जाने पर कैमरे से डरे अजनेश वर्मा ने बताया जांच हो चुकी है मैने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। यहां प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई मनरेगा योजना पारदर्शिता और निष्पक्षता से कोसों है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बवाल! भाजपा प्रदेश महासचिव विनोद तावड़े पर 5 करोड़ बांटने का आरोप।
19 Nov 2024 22:10:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से चंद घंटे पहले राज्य में बवाल हो गया...
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List