खराब सड़कों के कारण हो रहे हादसों के लिए कौन है जिम्मेदार?
डम डम गुफा स्थित शिव पार्वती मंदिर मार्ग हुआ खस्ताहाल दर्शनार्थी हुए बेहाल l
On
जनपद सोनभद्र- सलाईबनवा डाला के गुप्तकाशी के नाम से विख्यात धर्म स्थलों में से एक है, सलाई बनवा डाला स्थित शिव पार्वती अमर गुफा जो डम डम गुफा के नाम से भी जाना जाता है,यहां बताते चले की डम डम गुफा स्थित भगवान भोलेनाथ का यह मंदिर आसपास के क्षेत्र के अलावा पूरे जनपद के शिव भक्तों का आस्था का मुख्य केंद्र बिंदु माना जाता है जहां दर्शनार्थी आए दिन सैकड़ो की संख्या में पूजा अर्चन व दर्शन हेतु आते हैं ।गौरतलब है कि जहां एक और श्रद्धालु डम डम गुफा स्थित शिव पार्वती मंदिर में पूजा अर्चन करके मंदिर की शोभा की सराहना करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर मंदिर मार्ग में स्थित गडडो के कारण मंदिर पहुंचने में आने वाली कठिनाइयो के कारण शासन प्रशासन को कोसते भी हैं।
यहां बताते चलें कि आप जैसे ही ओबरा डाला मुख्य मार्ग से रेलवे क्रॉसिंग पार करके शिव पार्वती अमर गुफा स्थित शिव मंदिर के लिए मुड़ेंगे तो मंदिर मार्ग आपका पत्थरों व गडडो के साथ स्वागत करेगा गडडो से बचेंगे तो पत्थरों में फसेंगे पत्थरों से बचेंगे तो गड्डो में फसेंगे यह स्थिति मंदिर पहुंचने तक जारी रहेगी जो बारिश आते ही अपना असली रूप दिखा देता है।मजबूर जनता को अपनी जान जोखिम में डालकर खराब सड़कों का इस्तेमाल करना पड़ता है।सड़क परिवहन मंत्रालय और सरकार भी कुछ हद तक जिम्मेदार है।और आपको बताते चलें कि सड़क का निर्माण कभी नहीं हुआ है।जिससे गड्ढों और धूल-मिट्टी से भरी इस सड़क पर लोग असुविधा का सामना कर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार,पिछले प्राचीन काल से इस सड़क पर कोई कार्य नहीं हुआ है,जिसके चलते आवाजाही में दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं,यहां तक कि कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।हर हर महादेव सेवा समिति के सचिव आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि कई बार इस सड़क के निर्माण को लेकर शासन प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया है। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सड़क की स्थिति ज्यों की त्यों है ।उन्होंने बताया कि सड़क की प्राचीन कालो से अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ बल्कि समय के साथ स्थिति और भी खतरनाक होती जा रही है।अब यह देखना है कि यह सड़क कब निर्माण होगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बवाल! भाजपा प्रदेश महासचिव विनोद तावड़े पर 5 करोड़ बांटने का आरोप।
19 Nov 2024 22:10:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से चंद घंटे पहले राज्य में बवाल हो गया...
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List