बलरामपुर में लूट की घटना का खुलासा
6 नवंबर को एक युवक के साथ गला दबाकर मारपीट कर ई रिक्शा का हुआ था लूट
On
पुलिस ने आरोपी के साथ ई रिक्शा दो ई रिक्शा बैटरी और गमछा बरामद
बलरामपुर- बलरामपुर के देहात कोतवाली पुलिस ने बीते 6 नवंबर को क्षेत्र में हुई लूट की घटना के संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी द्वारा लूटा गया ई रिक्शा, ई रिक्शा की दो बैटरी और सफेद गमछा को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को विधि कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।
मामला बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के नेवादा का है जहां पर बीते 6 नवंबर 2024 को एक लूट की घटना हुई थी जिसमें एक युवक के साथ एक युवक द्वारा गमछे से उसका गला दबाकर मारपीट की गई और उसका ई रिक्शा लूट लिया था । वही मामले को लेकर शाहिद अली पुत्र साहिब अली निवासी मुरलीपुर थाना देहात कोतवाली द्वारा थाना कोतवाली देहात पर सूचना देकर बताया कि उसके लड़के का गला दबाकर मारपीट की गई है और उसका ई रिक्शा ग्राम नेवादा के पास से लूट लिया गया है।
मिली तहरीर के आधार पर देहात कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया और आसपास लगे 500 सीसीटीवी को खंगालते हुए जांच जारी रखी इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति पहचान में आया जिसकी पुलिस ने राहुल यादव पुत्र मालिक राम यादव निवासी जोगिया कला थाना ललिया के रूप में पहचान की। वही पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही ल किया गया सामान को भी बरामद किया है।
वही मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया कि आरोपी द्वारा यह बताया गया है कि उसने लूट की घटना नया बिजनेस करने के लिए किया था, क्योंकि उसके पास पैसा नहीं था इसलिए उसने लूट किया था और वह सोच रहा था कि इसको बेचकर जो पैसा मिलेगा उससे मैं कोई नया बिजनेस शुरू करूंगा। एसपी ने बताया कि युवक का यह पहला अपराध है और इसके ऊपर और कोई मामले को लेकर मुकदमा पंजीकृत नहीं है। युवक के पास से लूटा गया ई रिक्शा, दो ई रिक्शा बैटरी और गला दबाने में प्रयोग किया गया सफेद गमछा को बरामद कर लिया गया है। विधि कार्रवाई की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बवाल! भाजपा प्रदेश महासचिव विनोद तावड़े पर 5 करोड़ बांटने का आरोप।
19 Nov 2024 22:10:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से चंद घंटे पहले राज्य में बवाल हो गया...
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List