जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण 

अस्पताल परिसर और शौचालय में गंदगी पाये जाने पर जताई कड़ी नाराजगी 

जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण 

तामीर हसन शीबू 

जौनपुर  जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक्स रे वार्ड इमरजेंसी वार्ड जनरल वार्ड पोषण पुनर्वास केंद्र आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में बनाए गए रैन बसेरा बंद मिला, जिसे तुरंत क्रियाशील किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिया 


जिला अस्पताल परिसर और शौचालय में गंदगी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाने का निर्देश दिया जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वार्डों में बेड शीट नियमित रूप से बदले जाएं इसके साथ ही मरीजों को कंबल उपलब्ध कराया जाए।

जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों से आज दिए गए नाश्ता और खाने के संबंध में जानकारी ली और निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार मरीजों को नाश्ता और खाना उपलब्ध कराया जाए।

इमरजेंसी वार्ड में भर्ती महेंद्र प्रताप गौड़ के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि एफआईआर दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए।  

  
इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में आए हुए कलावती सोनकर, पूजा धर्मा देवी आदि से अस्पताल में इलाज और दवाओं की उपलब्धता के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि बाहर से दवाए न लिखी जाए।

पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान स्टाफ नर्स से भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले सुविधाओं जैसे पौष्टिक नाश्ता,खाना आदि के संबंध में जानकारी ली और वार्ड नंबर 2 में 05 बेड खाली मिले जिसे भरे जाने के लिए निर्देश दिए

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel