जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण कराए और किसानों को समय से भुगतान करते रहे - डीएम

डीएम ने रामबन गमन मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रगति  की ली जानकारी 

जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण कराए और किसानों को समय से भुगतान करते रहे - डीएम

चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में  राष्ट्रीय मार्ग संख्या 731ए रामवन गमन मार्ग पैकेज -5 के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रगति  एवं 800 मेगा वाट क्षमता के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क के लिए अधिग्रहण भूमि के सापेक्ष लंबित वादों के निस्तारण एवं यूपीसीडा के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण से संबंधित समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बताते चलें कि राम वन गमन मार्ग में जनपद के 34 ग्राम पंचायत आच्छादित है  जो जनपद के लिए विकास का एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा। जिलाधिकारी ने रामबन गमन मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रगति  की जानकारी लिए एवं लेखपालों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में किसानों का द्वारा अंश निर्धारण अभी तक प्रस्तुत नहीं किया गया है वह तत्काल अंश निर्धारण करके जमा करें ।
 
उन्होंने संबंधित उप जिला अधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया कि इसमें लेखपालों को लगाकर जल्द से जल्द अधिग्रहण कराए एवं  कहा कि किसानों को समय से भुगतान भी करते रहें यह भी निर्देशित किया कि किसी प्रकार की किसानों को समस्या नहीं आनी चाहिए। जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारी राजापुर व मानिकपुर को निर्देशित किया कि अन्य जनपदों की रामवन गमन मार्ग की प्रगति अच्छी है आप लोग अपने जनपद में भी प्रगति कराए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने 800 मेगावाट क्षमता के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क की प्रगति की समीक्षा किये, जिस पर टूस्को द्वारा  बताया गया कि  3400 एकड़ के सापेक्ष अब तक 3234 एकड प्राप्त हो गई है, जिलाधिकारी ने  निर्देशित किया कि जमीन का अधिग्रहण लीज पर करते रहें एवं अवशेष जमीनों को भी जल्द से जल्द पूर्ण करें ।
 
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि  जिस जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है उसको साथ ही साथ तारों से बाउंड्री भी बनाएं जिससे की सुरक्षा बनी रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा शाहू, मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ शौरभ यादव, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एम एल धर्मान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड संतोष कुमार सिंह, टूस्को से डीजीएम जेएन सिंह, एई एन एच पीडब्ल्यूडी प्रयागराज नितिन कुमार, तहसीलदार कर्वी  वाचस्पति सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं संबंधित गांव के लेखपाल व कानूनगो मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...

Online Channel