किसानों को लखनऊ ले जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी,21 लोग घायल
किसान मेला में शामिल होने लखनऊ जा रहे थे लोग
On
कलान-शाहजहांपुर/मिर्जापुर थाना क्षेत्र में किसानों को लेकर लखनऊ किसान मेला जा रही एक बस बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।हादसे में 21 लोग चोटिल हो गए हैं सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को आनन फानन नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरियनपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने एक किसान की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वहीं शेष 20 लोगों के हल्की छोटें आयीं थीं।जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।सूचना पर कृषि विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
घटना रविवार की सुबह थाना मिर्जापुर क्षेत्र के फर्रुखाबाद मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर खगिया नगला गांव के पास की है।बस में कलान व परौर थाना क्षेत्र के कई गांव से किसानों को कृषि विभाग के अधिकारी लखनऊ में लगे कृषि मेला में बस से लेकर जा रहे थे। बस में 51 लोग सवार थे।जैसे ही बस मिर्जापुर थाना क्षेत्र के खगिया नगला गांव के पास पहुंची।चालक द्वारा बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।बस पलटते ही चीख पुकार मच गई।स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी जरियनपुर भिजवाया।
जहां डॉक्टर आदेश रस्तोगी व उनकी टीम ने सभी घायलों का उपचार किया।प्रभारी डॉक्टर आदेश रस्तोगी ने बताया कि 21 लोग एंबुलेंस की मदद से घायल अवस्था में अस्पताल आए थे। थाना कलान क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव निवासी देवसिंह की हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।शेष 20 चोटिल किसानो को प्राथमिक उपचार के बाद घर रवाना कर दिया गया है ।
सूचना पर कृषि विभाग के जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।घायलों में देव सिंह,आरेश,महिपाल गिरी,राजेंद्र,बृज बिहारी,विनोद गुप्ता,हरिपाल,मुनीश,देव शंकर,रणवीर,रामाधार गुप्ता,राजेश गुप्ता,मुन्नालाल,राजेश सिंह, करुण शर्मा,रामनिवास,सुनील कुमार,लेखराज,विश्वनाथ, अवधेश व बलवीर हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महिला पत्रकारों के खिलाफ प्रकाशित खबर पर नारी शक्ति में उबाल
17 Nov 2024 20:21:25
- कार्यवाही न होने पर महिला पत्रकारों ने दी आंदोलन की चेतावनी
अंतर्राष्ट्रीय
नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
17 Nov 2024 19:30:36
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...
Comment List