कौशाम्बी में ट्रैफिक पुलिस महीना वसूलने में व्यस्त   

 वाहन चालक उड़ा रहे ट्रैफिक नियमों को धज्जियां जान जोखिम में डाल कर हो रहा सफर

कौशाम्बी में ट्रैफिक पुलिस महीना वसूलने में व्यस्त   

 कौशाम्बी। जनपद में यातायात माह के नाम पर ट्रैफिक पुलिस वसूली में व्यस्त रहती है,बाइक सवारों को हर गली-मोहल्ले व चौराहे पर रोककर उनका कागज चेक करने वाली ट्रैफिक पुलिस मात्र कुछ रुपए महीने में ऑटो चालकों और ई रिक्शा चालकों को नियमों की धज्जियां उड़ाने का लाइसेन्स प्रदान कर देती है,जिसके बाद ऐसे वाहन चालक सवारियों की जान के सतह खिलवाड़ करते हुए सड़को पर दिखाई देते हैं।
 
पहली तस्वीर मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा रोड की है जहां ई रिक्शा के ऊपर बैठकर बच्चे यात्रा कर रहे हैं, वहीं ई रिक्शा चालक बच्चों को ई रिक्शा की छत पर बैठाकर सड़क पर फर्राटा भर रहा है। वही दूसरी तस्वीर मूरतगंज महेवाघाट रोड की है जहां ऑटो के पीछे दो सवारियां लटकी हुई है और ऑटो चालक सड़क पर तेज रफ्तार में फर्राटा भर रहा है।
 
यह तब हो रहा है जब यातायात माह नवम्बर चल रहा है,और पूरे जिले भर में ट्रैफिक नियमों का पाठ पुलिस पढ़ा रही है,और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है।आरोप है कि कुछ रुपयों की लालच में ट्रैफिक पुलिस खुद ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां वाहन चालकों से उड़वा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...

Online Channel