विकास के लिए  अच्छे डॉक्टर अच्छा अस्पताल और परीक्षण केंद्र जैसी सुविधाएं होना जरूरी।

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा तभी साकार होगा। प्रवीण पटेल 

विकास के लिए  अच्छे डॉक्टर अच्छा अस्पताल और परीक्षण केंद्र जैसी सुविधाएं होना जरूरी।

प्रयागराज।फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल ने कहा है कि विकास के लिए जितना जरूरी सड़क बिजली पानी  होती है उतना ही  लोगो को स्वस्थ रहना  भीI जरूरी होता है।और स्वस्थ रहने के लिए अच्छे अस्पताल योग्य डॉक्टर और इलाज के लिए सभी जांच संबंधी सुविधा होना आवश्यक होता है। सांसद श्री पटेल प्रयाग नर्सिंग और मेंटरटी हीम  के अंतर्गत निदान केंद्र यूनिट का उद्घाटन कर रहे थे। उद्घाटन करने के बाद वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर पाठक ने फूलपुर क्षेत्र में मिनी एम्स की तर्ज पर एक बड़ा हॉस्पिटल खोलकर क्षेत्र के लोगों स्वास्थ्य की दृष्टि से बड़ी सुविधा दी है।
 
यहां पर एक ही छतरी के नीचे सारे जांच और उसका इलाज संभव हो सकेगा और निदान केंद्र उसमें सहायक सिद्ध होगा ।इस अस्पताल के खुलने से लोगों को बड़े-बड़े शहरों में भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी यह विकास और क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है इसके लिए डॉक्टर आर एन पाठक और और श्रीमती अर्पण पाठक बधाई के हकदार हैं।
 
उन्होंने कहा की बिजली पानी और सड़क तो सरकार उपलब्ध करा रही है लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है जिसको डॉक्टर पाठक जैसे लोग पूरा करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस अस्पताल की सफलता के बाद क्षेत्र में अन्य अस्पताल भी इसी तरह से लोग खोलने के लिए आगे आएंगे जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा की आवश्यकता पूरी हो जाएगी
 
इस अवसर पर डॉक्टर आशुतोष पाठक डॉक्टर अंकित पाठक डॉक्टर निशांत मालवीय डॉक्टर स्वस्ति पाठक डॉक्टर स्वाति पाठक डॉक्टर अंबुज त्रिपाठी डॉ विवेक सिंह डॉक्टर संजीव शाह डॉक्टर सुरेंद्र कुमार पाल डॉ आशुतोष  पांडे तथा डॉक्टर शाहिद अंसारी सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य और पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज मौर्य ने किया और धन्यवाद  अर्पना पाठक  ने दिया । सांसद पटेल का स्वागत डॉक्टर आर एन पाठक ने करतेहुए कहा की सांस द प्रवीण पटेल इस चुनावी माहौल में भी समय निकाल करके उद्घाटन करने आए उसके लिए मैं आभारी हूं।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...

Online Channel