डीएपी न होने से किसान परेशान, समितियों का लगा रहे हैं चक्कर
On
सिद्धार्थनगर। साधन सहकारी समितियों पर वितरण के लिए डीएपी खाद का स्टॉक न होने से पहुंचने वाले किसानों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। समय पर खाद न मिल पाने से बोआई पिछड़ने की आशंका किसानों की परेशानी बढ़ा रही है। सहकारी समितियां पर किसानों को दिनभर इंतजार करने के बाद भी खाद न मिलने पर निराश होकर वापस लौटना पड़ा। साधन सहकारी समिति बर्डपुर केंद्र के प्रभारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि खाद का स्टॉक नही है। डीएपी खाद आई थी कुछ किसानों को दिया गया और इसी सप्ताह खाद फिर आने की संभावना है खाद आएगी तो किसानों को दिया जाएगा।
उधर किसानों का कहना है कि केंद्र पर खाद नहीं है। खाद मिलने की उम्मीद पर केंद्र आता हूं, लेकिन फिर बैरंग लौटना पड़ता है। यह दर्द सिर्फ बर्डपुर ब्लाक के किसानों का नही है बल्कि जिले के 14 ब्लॉक क्षेत्रों के किसानों का भी है। जहां खाद न मिलने के कारण किसान को समितियों से बैरंग लौटना पड़ रहा है। जिले मेंं कुल 120 साधन सहकारी समितियां हैं, जिनके माध्यम से किसानों को खाद मुहैया कराई जाती है। रबी सीजन की फसलों की बोवाई का दौर चल रहा है, लेकिन खाद के बिना किसान गेहूं समेत अन्य फसलों की बोआई नहीं कर पा रहे हैं। साधन सहकारी समितियां पर खाद न होने से किसान परेशान हैं।
क्या कहते है अधिकारी
इस संबंध में प्रभारी ए आर राजेश सिंह का कहना है कि जिले के 120 सहकारी समितियां के लिए खाद का आवंटन हो गया है। उन्होंने ने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष डीएपी और एनपीके खाद उपलब्ध है ।कुछ साधन सहकारी समितियां को छोड़कर लगभग अधिकांश सहकारी समितियां पर डीएपी उपलब्ध है और बाकी जगहों पर भी डीएपी खाद जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महिला पत्रकारों के खिलाफ प्रकाशित खबर पर नारी शक्ति में उबाल
17 Nov 2024 20:21:25
- कार्यवाही न होने पर महिला पत्रकारों ने दी आंदोलन की चेतावनी
अंतर्राष्ट्रीय
नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
17 Nov 2024 19:30:36
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...
Comment List