कविता चित्रकला रूपसज्जा से सिलापथार में राष्ट्र भक्ति उत्सव अनुष्ठान।

देश शान, शहीदो की मान, भाषा एवं महापुरुषों कि इतिहास के साथ शान्ति कायम रखने की अपील। बाबा सत्यनारायण मौर्य। 

कविता चित्रकला रूपसज्जा से सिलापथार में राष्ट्र भक्ति उत्सव अनुष्ठान।

असम धेमाजी जिले से संजय नाथ की खास रिपोर्ट-17 नवंबर। श्रीहरि सतसंघ समिति पूर्वउत्तर सहयोग में धेमाजी जिला 
मारवाड़ी युवा मंच एवं  मड़वारी सम्मेलन की पहल में गत रात सिलापथार डोनी पोलो सांस्कृतिक प्रकल्प में बाबा सत्यनारायण मौर्य जी को आमंत्रित किया गया। बाबाजी इनदिनों असम दौरे पर है बाबा ने,उपरी असम के तिनसुकिया, होजाई, डिब्रूगढ़ एव गत कल रात को सिलापथार में एक कारिकर्म मे भाग लिया। बाबा को मंच पर मड़वारी युवा मंच एव सम्मेलन के कार्यकर्ताओं ने जुरदार स्वागत किया।
 
बाबाने मंचपर देशभक्ति के गाना गाते हुए पहले स्वामी विवेकानंद जी के तसवीर अंकन किया। भारत तथा असम के बेष्णव पंडित श्रीमंत संक्रदेव से लेकर लाचित बरफुकन का ज़िक्र किया। इसके पहले सिलापथार में पहंच कर अरुणाचल के लिकाबली में स्थित  मालिनी थान को दर्शन करने की बात कही। दापर युग मे श्रीकृष्ण ने रुक्मिणी जी को लेकर इस रास्ते से गया था,पूर्वउत्तर को देश की मुख भाग से जोड़ने की कांग्रेस की एजेंडा  की कड़ी जवाब देते हुए बाबा ने कहा
अब किया नई तरीके से इस जगह का पहचान करना जरूरी, जब श्रीकृष्ण ,मा कामाख्या का पूजा इस इलाके में हो रही है काहा इसमें विवेद हैं।
IMG-20241116-WA0035
भारत हम सब का माता  है तो हम एक दूसरे से कई ना कई जरूर है नाता।  देश के आजादी के आंदोलनों में शहीद हुए भगत सिंह, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे,हो या फिर मुगलों से असम को रक्षा करने वाले लाचित बरफुकन सबी का जिक्र किया। बीच में गणेश गणेश भगवान की चित्रांकण करते हुए भगवान गणेश की रुप एवं कान की महत्व समझया, की सरकार ऐसे चुनों की  गणेश की कान जैसा बड़ा हो ताकि दिल्ली में बैठकर पूर्वउत्तर का भी समस्या को सुने। कांग्रेस का खिंचाई करते हुए महात्मा गांधी से लेकर नेहरु चाचा तक किसीको नहीं छोड़ा। उन्होंने इतना तक कह डाला कि एक भी कांग्रेसी ने देश के लिए अपने को कुर्बानी नही दिया।  
IMG-20241116-WA0032
श्रीहरि सतसंघ समिति पूर्वउत्तर के कलाकारों की सराहना करते हुए बाबा ने कहा आज किसी भी मिसनेरी विद्यालय ने कही पे भागवत कथा की आयोजन नही करती ,आज गांव गांव में जाकर लोगों को देश भक्ति के साथ आध्यात्मिक ज्ञान प्रचार-प्रसार कर रही है। कलाकारों द्वारा पेश किया गया देश भक्ति गाने एवं नृत्य के बीच द बाबा ने भारत माता की तसवीर अंकन करते हुए अनुष्ठान को सम्पन्न किया। बाबा ने मीडिया को दिये भ्याण में उन्होंने कहा हमारे पूर्वजों ने हमे जैसा देश देकर गया था , शान्ति भाईचारा, हरियाली, देशभक्ति , जुनून थे हमारे बीच हम हमारी बच्चों को वैसा ही एक देश देखर जाने की आह्वान किया। 
 
अनुष्ठान में श्रीहरि सतसंघ समिति पूर्वउत्तर के अध्यक्ष कैलाश काहुरा, सचिव संजय जैन। मड़वारी सम्मेलन के सलाहकार अशोक जैन, राजीव राठी, देश शान,शहीदो की मान,भाषा एवं महापुरुषों कि इतिहास के साथ शान्ति कायम रखने की अपीलमड़वारी युवा मंच धेमाजी जिला  विवेक जैन, संजय त्रिवेदी, सुरेश सिंगानिया, गौतम सेनचेति।
सिलापथर मड़वारी सम्मेलन।  सुनिया सिंगानिया कनक डाका, मनीष संदक,धेमाजी एवं सिलापथार इलाके की बरिष्ठ नागरिक, विद्यार्थियों सहित भारी संख्या में लोगो ने कारिकर्म में भाग लिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...

Online Channel