उड्डयन विभाग से एनओसी न लेने वालों पर हवाई पट्टी क्षेत्र के इर्द_गिर्द होने वाले निर्माण पर आ सकती है शामत
On
अंबेडकरनगर। जनपद मुख्यालय के हवाई पट्टी क्षेत्र में कथित तौर पर मिलीभगत करके ऐसे नक्शे स्वीकृत कर दिए, जिसके परिणामस्वरूप कई परिवार वहां बस गए।भू-माफिया लोगों को हवाई अड्डे, और मुख्यालय की सरकारी ऑफिसों तथा बाईपास के निकट होने का सपना दिखाकर लुभा रहे हैं, जिससे वे अपनी मेहनत की कमाई लगाकर जमीन की खरीद कर रहे हैं और निर्माण भी हो रहे हैं।हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द निर्माण बड़े पैमाने पर हो रहा है। कहीं नगर पालिका मे नक्शा स्वीकृत कराकर अपने को वैध बनाने का प्रयास तो नहीं कर रहे भू स्वामी।हवाई पट्टी क्षेत्र दर्जनों की संख्या में बनाई जा रही अवैध इमारतों के खिलाफ मीडिया ने मुहिम छेड़ दी है। इससे यहां अवैध निर्माण कराने वाले बिल्डरों में हड़कंप मच गया है।
हवाई पट्टी क्षेत्र में बनने वाली किसी भी इमारत के निर्माण की पूर्व अनुमति उड्डयन विभाग से लेना अनिवार्य है। दरअसल,हवाई पट्टी के बाउंड्री वालों से सटाकर अवैध रूप बिल्डिंग खड़ी की गई है।हवाई पट्टी की बाउंड्री से दक्षिण से पश्चिम की ओर काफी सारे अवैध निर्माण देखने को मिलेगे. जबकि उड्डयन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष गजट जारी किया जाता है जिसमें निर्माण को लेकर सारी जानकारियां उपलब्ध रहती हैं मिली जानकारी के अनुसार उड्डयन विभाग की जमीन पर बने अवैध निर्माणों की भी शामत आ सकती है। अगर उच्च स्तरीय जांच हुई तो कई अधिकारियों के गर्दन भी नपेगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महिला पत्रकारों के खिलाफ प्रकाशित खबर पर नारी शक्ति में उबाल
17 Nov 2024 20:21:25
- कार्यवाही न होने पर महिला पत्रकारों ने दी आंदोलन की चेतावनी
अंतर्राष्ट्रीय
नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
17 Nov 2024 19:30:36
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...
Comment List