ग्राम पंचायत बैरिया में गंदगी और सड़कों पर फ़ैल रहा नालियों का गंदा पानी

 सड़कों पर गंदगी के लगे अंबार मच्छरों का बढ़ता हुआ प्रकोप

ग्राम पंचायत बैरिया में गंदगी और सड़कों पर फ़ैल रहा नालियों का गंदा पानी

लखीमपुर खीरी  विकास खण्ड रमिया बेहड़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरिया में मच्छरों का बढ़ता हुआ प्रकोप की ओर गांव क्षेत्र में आजकल मच्छरों का भयंकर आतंक छाया हुआ है दिन हो या रात मच्छरों के झुंड सदा घूमते नजर आ जाते हैं रात को तो सोना दूभर कर देते हैं मच्छरों के करण घर-घर में मलेरिया फैला हुआ है सभी घरों में कोई ना कोई मलेरिया का रोगी मिल जाएगा इन मच्छरों के कारण स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ा लेकिन सफाई कर्मी नहीं दे रहे ध्यान। लगभग एक डेढ़ साल पहले ग्राम पंचायत बैरिया में लगभग कई वर्षों से नालियों का निर्माण न होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। फिर भी जुम्मेवार अधिकारी कान में तेल डालें बैठे।
 
ग्राम पंचायत बैरिया में बढ़ती समस्याओं पर बिल्कुल ध्यान नहीं जा रहा है। गांव में मच्छरों की अधिकता का बड़ा कारण है नालियों के बाहर बहता हुआ गंदा पानी" पानी के जमे हुए सड़कों और गली मोहल्लों में फैली चौड़ी चौड़ी भरी पड़ी नालियां इन कच्ची नालियों को व्यवस्थित करने की कोई व्यवस्था नहीं और जो कुछ गांव में तालाब थे वो सब अवैध कब्जा कर पाट दिए गए यही कारण है हल्की से बरसात में पूरा ग्राम पंचायत बैरिया के दक्षिण दिशा ओर जलमग्न हो जाता है और नालिया कुछ ही मोहल्ले में बनी वो भी कचरे से भरी रहती है पानी सड़कों पर भरा रहता है जिससे बीमारी फैलने की संभावना बनी रहती है और जगह जगह पर पूरा मोहल्ला गंदगी से भरा हुआ है। 
 
जगह जगह पर कूड़ा फैला हुआ लेकिन सफाई कर्मी को इस चीज से कोई मतलब नहीं इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव के दक्षिण दिशा की ओर गंदगी व कीचड़ और चौंक नालियों का पानी रोड़ पर बहने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्राम पंचायत बैरिया में कमाल सिद्दीकी के घर से सागर के घर तक सड़क पर पानी बहने से कीचड़ हो गया इस कीचड़ से लोगों को निकलना पड़ रहा है जिससे आसपास के लोगों व राहगीरों को गंदे पानी वह कीचड़ से काफ़ी दिक्कतें होती है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...

Online Channel