बिना बुक कराए ग्राहक को मिल रही सब्सिडी 

बिना बुक कराए ग्राहक को मिल रही सब्सिडी 

बस्ती। बस्ती जिले मे बिना रसोई गैस बुक कराए खाते में सब्सिडी पहुंच जाए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। वह भी एक-दो माह नहीं, बल्कि पूरे एक वर्ष से। जो वास्तविक उपभोक्ता हैं, उनके खाते में भले ही पैसा न जाए पर गैस एजेंसियों की मेहरबानी से ऐसे कई लोगों को मिल रहा है। ऐसा एक प्रकरण सामने आया है, जिसमें उपभोक्ता ने स्वयं शिकायत दर्ज  कराई है कि वह पिछले एक वर्ष से उज्ज्वला योजना से सिलेंडर की बुकिंग नहीं करा रहा है, लेकिन उसके खाते में सब्सिडी आ रही है। इस तरह की शिकायत मिलने पर डीएसओ ने संबंधित गैस एजेंसी से एक वर्ष की प्राप्ति रसीदे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
 
कालाबाजारी
 अभी हाल ही में गैस कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर विभागीय जांच-पड़ताल में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में एक घर में 11 सिलेंडर बरामद किए गए थे, जिसमें पांच भरे हुए तथा छह खाली थे। पता चला कि संबंधित व्यक्ति एक गैस एजेंसी के लिए कार्य करता है। संयोग से गैस रिफिलिंग का कोई सामान नहीं मिलने से विभाग ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया। गैस एजेंसियां किस तरह गड़बड़झाला कर रही हैं, इसका एक और उदाहरण दुबौलिया विकास खंड के सिरसिया गांव में सामने आया है।
 
उज्ज्वला गैस योजना से लाभान्वित विकास ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।  विभागीय पत्राचार में इस बात का जिक्र है कि उपभोक्ता को न तो गैस सिलेंडर और न ही चूल्हा दिया गया और तो और गैस की डिलीवरी वास्तविक उपभोक्ता को नहीं की जा रही है, जबकि सब्सिडी उपभोक्ता के बैंक खाते में जा रही है। उपभोक्ता का कहना है कि उसके द्वारा न तो गैस सिलेंडर बुक कराया जाता है, न ही रिफिल गैस उसे प्राप्त होता है। इसकी क्रास चेकिंग भी कराई गई है।
 
जिला पूर्ति अधिकारी
इस तरह का प्रकरण आने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह की त्योरियां चढ़ गई हैं। उन्होंने मेसर्स एसआर वत्स एचपी ग्रामीण वितरक अशोकपुर को नोटिस देते हुए जवाब तलब किया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि एजेंसी द्वारा उपभोक्ता के आधार कार्ड एवं बैंक खाता धोखाधड़ी पूर्वक प्राप्त कर लिया गया है। किसी अन्य व्यक्ति को संलिप्त कर कालाबाजारी करते हुए सिलेंडर की बिक्री की जा रही है।
 
डीएसओ ने गैस एजेंसी संचालक 
डीएसओ ने गैस एजेंसी संचालक से एक वर्ष में उपभोक्ता द्वारा किस मोवाइल नंबर से बुक किया गया है, वह नंवबर तथा गैस उपलब्ध कराने के दौरान प्राप्ति रसीदें दिखाने को कहा है। अन्यथा की स्थिति में गैस एजेंसी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...

Online Channel