किसान गेहूं बीज के अभाव से परेशान, प्राइवेट दुकानों के महंगे दाम ने बढ़ाई मुश्किल*
राजकीय बीज गोदामों पर गेहूं बीज न मिलने से किसान खाली हाथ लौट रहे हैं
On
सिद्धार्थनगर। जिले के 14 राजकीय बीज गोदामों पर गेहूं के बीज न मिलने के कारण किसान महंगे दामों पर प्राइवेट दुकानों से बीज खरीदने को मजबूर हैं। सरकार का दावा है कि किसानों को खाद और बीज सस्ते दामों पर मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि राजकीय बीज भंडार पर गेंहू बीज नहीं है।इससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
रवि फसल की तैयारी के लिए किसानों के खेत बिल्कुल तैयार हैं, लेकिन खाद और बीज के अभाव में उनकी मेहनत सूख रही है। इस स्थिति में किसान प्राइवेट दुकानों से महंगे बीज खरीदने के अलावा कोई और विकल्प नहीं देख पा रहे हैं। जिले के लोटन कृषि बीज भंडार पर स्थिति यह थी कि अधिकारियों ने भी बीज न होने की पुष्टि की। बीज की आशा में सैकड़ों किसान सुबह से शाम तक राजकीय बीज गोदामों का चक्कर लगा रहे हैं।
किसान पिछले कई दिनों से जिले के राजकीय बीज गोदामों का किसान गेहूं बीज के लिए चक्कर लगा रहे हैं, और खाली हाथ निराश होकर लौट रहे हैं। बर्डपुर राजकीय बीज गोदाम के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि राजकीय बीज गोदाम पर लगभग 10दिन से गेहूं का बीज नहीं है। उसके अलावा रवि फसल के सरसों ,मटर आदि के बीज उपलब्ध हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल खान कहना है कि जिले में गेहूं बीज के वितरण का जो लक्ष्य था वह 4 नवंबर को ही पूरा हो गया है । उन्होंने बताया कि लक्ष्य को बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है । गेहूं बीज के आवंटन के बाद जिले के राजकीय बीज गोदामों पर गेहूं बीज उपलब्ध करा दिया जाएगा ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महिला पत्रकारों के खिलाफ प्रकाशित खबर पर नारी शक्ति में उबाल
17 Nov 2024 20:21:25
- कार्यवाही न होने पर महिला पत्रकारों ने दी आंदोलन की चेतावनी
अंतर्राष्ट्रीय
नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
17 Nov 2024 19:30:36
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...
Comment List