भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव किये सबको सुविधा प्रदान की। मुख्य मंत्री योगी।
अच्छी उम्मीदवार को चुने विकास अपने आप हो जाएगा।
On
ब्यूरो प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने सबका साथ सबका विकास का नारा साकार करते हए सभी वर्गों और जाती को बिना भेदभाव किए सबका विकास सबका साथ के नारे को साकार करते हुएसरकार की योजनाओं का लाभ दिया। लेकिन समाजवादी सरकार सबका साथ लिया लेकिन विकास सिर्फ सैफई और एक परिवार का किया।
मुख्यमंत्री योगी फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के कसेरुवा कला गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की सपा के नेता तरह-तरह के नारे गडकर आपके बीच में फूट डालने आए हैं ऐसे समाजवादी पार्टी और उनके नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से कहा कि आपकाऔर आपके क्षेत्र का विकास आपके चुनाव पर निर्भर करता है यदि आप अच्छे उम्मीदवार को चुन लेंगे तो विकास अपने आप हो जाएगा यदि आप इसमें असफल हुए तो अगले चुनाव तक पछताएंगे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा याद करिए इस इलाहाबाद में पूजा पाल के पति राजू पल तथा एक वर्ष पहले उमेश पाल की किस तरह निर्मम हत्या की गई थी ।मैंनेवधानसभा मैं कहा कि जिन लोगों ने यह कुकृत्य किया है उन्हें मिट्टीमे मिला दूंगा। आज पूरा प्रदेश गुंडा माफिया मुक्त हो चुका हैं और जब उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है तो समाजवादी पार्टी के पेट में दर्द होता है क्योंकि माफिया और गुंडे उनके गले का हार हैं और उनके काले कारनामों से ही उनकी पार्टी चलती है।
सपा न तो विकास करना जानती हैं नहीं इनके पास कोई विजन है। यह सिर्फ नया-नया नारा गढ़ते है और आप के बीच में फूट डालते हैं और अपना उल्लू साधने का काम करते है। इस उप चुनाव में सावधान रहने की जरूरत है और भारतीय जनता पार्टी के पत्याशी को जीतकर क्षेत्र के विकाश में भागीदार बनिए।
श्री योगीदोपहर 12:00 बजे चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद कानपुर में चले गए इस उप चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बर भाजपा पत्याशी को जिताने के लिए आए और सभा की जिससे साबित होता है कि यह चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। इसके दो दिन पूर्व रुद्रपुर गांव में एक विशाल चुनाव रैली को समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संबोधित किया था।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महिला पत्रकारों के खिलाफ प्रकाशित खबर पर नारी शक्ति में उबाल
17 Nov 2024 20:21:25
- कार्यवाही न होने पर महिला पत्रकारों ने दी आंदोलन की चेतावनी
अंतर्राष्ट्रीय
नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
17 Nov 2024 19:30:36
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...
Comment List