भाजपा प्रत्याशी को जिताएं आपके वोट का कर्ज़ ब्याज सहित वापस कर दूंगा- केशव मौर्य। 

भाजपा प्रत्याशी को जिताएं आपके वोट का कर्ज़ ब्याज सहित वापस कर दूंगा- केशव मौर्य। 

ब्यूरो प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य आज एक चुनावी जनसभा में कहा कि भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को अपना मत देकर भारी बहुमत से जीता दजिए मैं आपके दिए गए वोट के कर्ज को विकाश से सूद  सहित वापस दूंगा श्री मौर्य फूलपुर‌ विधानसभा क्षेत्र के ढोकरी डोकरी गांवम मैं मैं एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहेथ।
 
उन्होंने कहा भारतीय जनता पर्टी के लोग जो कहते ह वह पूरा करते हैं।हमारी पार्टी  उनमें नहीं है जो झू ठ  वा झूठा वादा करें।उन्होंने कहा कि सपा का सूरज डूब रहा है और अखिलेश यादव निराश और हतास  है। उत्तर प्रदेश शासन ने सुशासन सुरक्षा और विकास दिया आज से 5 वर्ष पूर्व गांव कस्बा की सड़के कैसे थी आप लोग अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
 
फूलपुर काफाटक मौत कारण था कोई मरीज अगर गंभीर रूप से बीमार था तो उसे फाटक डाकने घंटा लग जाते थे लेकिन मैं जब उपमुख्यमंत्री बना तो हमने इलाहाबाद जनपद में सड़कों का जाल बिछा दिया।चौड़ीकरणक योजना मोदी जीके केंद्र में सरकार और उत्तर प्रदेश मेंयोगी  की सरकार में चारों तरफ विकास दखाई पढ़ रहा है ।आज बहन बेटियां निर्भय होकर रात में भी यात्रा पर जा रही हैं और आ रही है क्या समाजवादी पार्टी की सरकार है।
 
उन्होंने आ गाह किया कि समाजवादी पार्टी आपके बीच में फूट डालने का काम कर रही है इससे सावधान रहने की जरूरत है। इस अवसर पर सांसद प्रवीण पटेल प्रत्याशीदीपक  पटेल उत्तर प्रदेश के मंत्री राकेश सचान सहित अनेक नेताओं ने भी सरकार की उपलब्धियां को बिना दिल ते हुए भारत प्रत्याशी को 20 तारीख मतदान करें और अपने क्षेत्र का विकास कारण
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

दिल्ली की अदालत ने 'अपमानजनक' और 'आक्रामक' प्रतिक्रिया के लिए ईडी को फटकार लगाई, विशेष निदेशक को पेश होने को कहा। दिल्ली की अदालत ने 'अपमानजनक' और 'आक्रामक' प्रतिक्रिया के लिए ईडी को फटकार लगाई, विशेष निदेशक को पेश होने को कहा।
दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को एक प्रश्न के जवाब में उसके वकील द्वारा...

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel