गोरखपुर: स्काउट गाइड क्षेत्र में सराहनीय योगदान करने वाली शिक्षिका व सहायक गाइड कमिश्नर सुषमा त्रिपाठी हुई सम्मानित

ख़जनी तहसील के सहायक गाइड कमिश्नर है शिक्षका सुषमा त्रिपाठी

 गोरखपुर: स्काउट गाइड क्षेत्र में सराहनीय योगदान करने वाली शिक्षिका व सहायक गाइड कमिश्नर सुषमा त्रिपाठी हुई सम्मानित

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
 
 गोरखपुर। ख़जनी तहसील क्षेत्र रामपुरवा इण्टर कालेज के दो दिवसीय स्काउट /गाइड रैली कार्यकम में उत्कृष्ट कार्य व सराहनीय सहयोग को देख डीआईओएस ने समानित किया । स्काउट / गाइड के क्षेत्र में सुषमा त्रिपाठी का सराहनीय कार्य रहा है , उनके प्रणाली को देखते हुए  मुख्यालय से रामजन्म सिंह  एवं DIOS द्वारा जनपदीय स्काउट रैली में कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय खजनी रुद्रपुर की शिक्षिका सुषमा त्रिपाठी को सम्मानित किया गया है। सुषमा त्रिपाठी तहसील खजनी की सहायक गाइड कमिश्नर भी हैं। अभी हाल ही में रामपुरवा इंटर कॉलेज में तहसील रैली भी आयोजित हुई थी। प्रेमा गाइड कंपनी के नाम से कंपोजिट विद्यालय की छात्राएं भी स्काउट गाइड से जुड़कर सेवा भाव के गुणों से जुड़ रही हैं। इसी विद्यालय के शिक्षक एवं ब्लॉक अध्यक्ष श्री राजेश पाण्डेय  को भी स्काउट गाइड संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय खजनी रुद्रपुर के छात्र एवं छात्राएं शिक्षा के साथ ही सेवा भावना के कार्य भी कर रहे हैं।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|