इफको फूलपुर कालोनी में चोरों का हौसला बुलंद। एक माह में दो बार कालोनी को बनाया निशाना।

एक वर्ष में दो बार हुई लाखों की चोरी से दहला घियानगर प्रयागराज ।

इफको फूलपुर कालोनी में चोरों का हौसला बुलंद। एक माह में दो बार कालोनी को बनाया निशाना।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।

 इफको की घिया नगर कॉलोनी में प्रवेश करने के पहले दो सुरक्षा द्वार और उसके पहले इफको चौकी की पुलिस का पहरा  फिर भी इतनी सुरक्षा चक्र को तोड़कर चोर कॉलोनी में घुसकर लाखों की चोरी करने में कामयाब हो जाते हैं । इससे समझा जा सकता है कि चोरों का हौसला  कितना बुलंद है और सुरक्षा व्यवस्था कितनी लचर।
 कॉलोनी के अधिकांश कमरे तथा मुख्य द्वार सीसी कैमरे से लैस है और उनमें चोरों  की फोटो भी कैद होती  है इसके बावजूद ना तो पुलिस आज तक चोरी का पर्दाफाश कर पाई नहीं चोर पकड़े गए। जिससे कॉलोनी में दहशत  का माहौल है।

एक माह पूर्व 23 अक्टूबर को गोदावरी सेक्टर में तीन चौ लगभग आधा दर्जन घरों व कार खानो लेकिन घर के अंदर क्योंकि अधिकरीने सो रहे थे  जिससे अंदर घुसकर चोरी हुई l लेकिन इसके बवजूद डर नहीं लगा और वह अभियंताओं के हॉस्टल में पहुंच गए जहां सुरक्षा गार्ड जग रहा था उसने टोका टाकी की तो चोरों ने उसे भयभीत कर दिया

 लेकिन उसने हिम्मत दिखाई और गार्ड रूम में जाकर दरवाजा बंद करके चिल्लाया जिससे प्रशिक्षु  स्नातक अभियंता जग गए और कर कदमताल करते हुए निकल गए अधिकारियों को कुछ खबर हुई और स्वयं उप महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन कुछ लोगो के साथ  पहुंचे और सुरक्षा गार्ड तथा पुलिस को रात में कई जगह खोजा गया 

इफको फूलपुर कालोनी में चोरों का हौसला बुलंद।एक माह में दो बार कालोनी को बनाया निशाना।

 इसके बावजूद वह गायब हो गए ठीक 1 महीना 7 दिन तीन चोरों का गिरोह  प्रताप कॉलोनी के मुख्य द्वार के समीप प्रताप सेक्टर और डॉक्टर आकांक्षा सहाय तिलकत के मकान में घुसने का प्रयास किया आईसीसी कमरे में क्योंकि कमरा अंदर से बंद था इसलिए वह लोग उनके घरों से वापस मिले लेकिन बगल में ही विवेक यादव के भी 40 तथा आशुतोष चौबे के आज घुसने में सफल हो गए 

क्योंकि यह दोनों लोग बाहर अवकाश पर गए थे पूरे कमरे को टाला लगे सारे संदूको में तोड़फोड़ की अनेक सामानों को छतिग्रस्त किया समान कितना ले गए यह तो अब उनके आने के बाद ही पैट चलेगा यही नहीं विवेक यादव के की चाभी और वह गाड़ी उड़ा के ले जाना चाहते थे चाबी भी ले गए लेकिन वह उनके पैर से कहीं दब गई जिससे उसे उसमें अलार्म बजने लगा और वह छोड़ कर  भागने में कामयाब हो गए  पूरी रात में ही 2:00 बजे जनसंपर्क अधिकारी स्वयंपकाश को पुलिस चौकी को सूचना दी रात में ही चौकी का मोबाइल नहीं मिला 

दिनभर पुरी कॉलोनी में सीसी कैमरे में कैद स्पष्ट चेहरा तीनों चोरों का दिखाई पड़ रहा है  l इसके बावजूद तीनों अभी भी पहले की तरह पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है जबकि दिन में  सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर लवानिया तथा प्रभारी फूलपुर भी मौके पर पहुंचे और काफी इसके बावजूद कमरे में स्पष्ट चेहरा आने के बावजूद अभी तक उनको बारे में कुछ पता नहीं चला मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक ने कॉलोनी वालों को आश्वासन जरूर दिया  इसका पर्दाफाश करके रहूंगा ।

इफको फूलपुर कालोनी में चोरों का हौसला बुलंद।एक माह में दो बार कालोनी को बनाया निशाना।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष एक अधिकारी झूलन यादव के घर से 20 लाख की चोरी हुई थी जिससे कॉलोनी में बहुत ही आक्रोश था झूलन यादव और कर्मचारी संघ ने काफी उच्च अधिकारियों के यहां लिखा पड़ी भी की इसके बावजूद उस चोरी का आज तक पता नहीं चला। उल्टे जब वह मुख्यमंत्री के आगमन पर यहां उनसे मिलकर बताना चाह रहे थे तो यहां की पुलिस और प्रशासन ने उनको उनके कमरे में ही नजर बंद कर दिया। ठीक 1 वर्ष बाद चोरी की दो-दो बारदातें होने से कॉलोनी में  दहशत का माहौल है।

 दो वर्ष पूर्व वर्तमान वरिष्ठ महाप्रबंधक संजय वैश्य के यहां से भी लाखों की चोरी हुई थी जब वे अपने लड़की की शादी करने इलाहाबाद के होटल  में चले गए थे ।  जिससे चोरों का हौसला बुलंद हो गया। 

घटना से इफको प्रशासन ने चोरी तो खुलवाने में सफलता नहीं प्राप्त कर पाई लेकिन यहां का तत्कालीन सुरक्षा अधिकारी को इस्तीफा देकर जाना पड़ा लेकिन उनके स्थान पर आए नए सुरक्षा अधिकारी भी कॉलोनी की सुरक्षा करने में अभी तक ना काम साबित हो रहे हैं। जिससे कर्मचारी संघ अधिकारी संघ तथा कॉलोनी की महिलाओं में व्यापक असंतोष है । पुलिस तथा सुरक्षा व्यवस्था के प्रति गुस्सा और आक्रोश चरण पर है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।