जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का फरमान कारण बताओं नोटिस तक ही सीमित, अभी तक नहीं हुई कार्यवाही
लाखों की लागत से बनी बाउंड्री वॉल 15 दिन के अंदर ही टूट कर हो गई थी धराशाही
जिला समन्यवक एंव खंड शिक्षा अधिकारी निर्माण के जाँच में मानक विहीन पाया गया था निर्माण
स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।
लाखों की लागत से बनी स्कूल की बाउंड्री वॉल इस कदर भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी की एक भी बारिश नहीं सह पाई, बनने के 15 दिन के अंदर ही टूट कर धराशाई हो गई। मामले में जिला समन्वयक निर्माण एंव खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर द्वारा अपनी जांच आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई थी।
इसके संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिव सागर से 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित मांगा गया था लेकिन डेढ़ माह का समय बीत गया अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा लीपापोती की जा रही है। मामला कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरगंज का है।
मिली जानकारी के अनुसार इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिवसागर के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023- 24 में कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरगंज के विद्यालय प्रबंध समिति के खाते से 120 मी. बाउंड्रीवाल के नवीन निर्माण हेतु चार लाख 42 हजार रुपया विभाग द्वारा भेजा गया था। जिसका निर्माण कार्य इंचार्ज प्रधानाध्यापक के द्वारा कराया गया था।
निर्माण कार्य में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराए गए नक्शे एवं मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया था तथा बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य में घोर लापरवाही व दिए गए निर्देशों की अवहेलना करते हुए गंभीर वित्तीय अनियमितता बरती गई थी। बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य में कलाम के बीच की दूरी ढाई मीटर एवं 3 मीटर के बीच है। जबकि कलम के बीच की दूरी मानक के अनुसार 2 मीटर होनी चाहिए थीं।
बीते 10 जुलाई 2024 को जिला समन्वयक निर्माण के द्वारा कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरगंज में कराए जा रहे हैं बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य का स्थलीय जांच किया गया था। जांच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर को अवगत कराया था। बाद में खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर के द्वारा भी स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें अनियमितता पाई गई थी। जिसकी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया था बाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था।
वही जब इस विषय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह से टेलिफोनिक वार्ता करने का प्रयास किया गया तो फोन रिसीव नहीं हो सका!
Comment List