दस साल पुरानी दीवार के बीच मारपीट
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
दो महिलाएं घायल, पटीदारों के बीच को लेकर तनातनी
पत्रकार नितिन कुमार कश्यप
सिराथू कौशाम्बी। कड़ाधामा थाना क्षेत्र के घड़ीयालीपुर गाँव में दस साल पुरानी दीवार को लेकर दो पटीदारों के बीच विवाद हो गया। दीवार गिराने की कोशिश पर दोनों में झगड़ा हुआ। जिसमें दो महिलाओं को गंभीर चोट आई। महिपाल नामक व्यक्ति ने राजेन्द्र घर के पास बनी दीवार को गिरना शुरू कर दिया।
महिपाल का आरोप था की दिवार उनकी जमीन पर बनाई गई है दूसरी ओर राजेंद्र का कहना है की बंटवारे के समय जमीन का स्पष्ट विभाजन हो चुका था और दीवार 10 साल पहले बनाई गई थी राजेंद्र की पत्नी श्रीमती ने आरोप लगाया कि महिपाल उनकी पत्नी सुनीता देवी और बेटी नेहा ने दीवार गिरने का विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट की झगड़े में राजेंद्र की सासा और चाची बबिता घायल हो गए
पुलिस ने दर्ज किया मामला
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की पीड़ित कि तहरीर पर महिपाल और उनके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है घायलों का बयान दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है पुलिस ने कहा की घटना की जाँच चल रही है और आरोपियों को जल्दी गिरफ्तारी किया जाएगा गाँव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए एहतियाती कदम उठाए गये हैं।
Comment List