महाकुम्भ के दौरान बेहतर आपदा प्रबंधन के उद्देश्य से रात्रि के समय भी किया जायेगा मॉक एक्सरसाइज।
On
ब्यूरो प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, पी.वी.एस.एम, ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम, (से.नि.) की अध्यक्षता में जनपद प्रयागराज में मेला प्राधिकरण के सभागार में महाकुम्भ 2025 के दौरान आपदा प्रबंधन की विभिन्न कार्यवाहियों की समीक्षा हेतु आयोजित होने वाले Table Top E excise & मॉक एक्सरसाइज की तैयारियों पर विभिन्न विभागों/एजेंसियों के साथ चर्चा हेतु बैठक आहूत किया गया |
बैठक में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, महाकुम्भ राजेश द्विवेदी, आई0पी0एस0, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) प्रयागराज के साथ जनपद के अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, अग्निशमन विभाग, पुलिस यातायात, संचार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के अधिकारी तथा एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 के साथ भारतीय रेलवे एवं भारतीय सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे | बैठक की कार्यवाही एवं समन्वय ब्रिगेडियर अजय गंगवार, वरिष्ठ सलाहकार ने किया |
बैठक को संबोधित करते हुये प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने बताया कि महाकुम्भ 2025 के दौरान बेहतर आपदा प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए इंटीग्रेटेड रिस्पांस की आवश्यकता है | सभी विभाग अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही हैं और आपदा प्रबंधन योजनाए भी तैयार है; जरूरत इस बात की है कि सभी का आपस में समन्वय बेहतर हो ताकि किसी भी आपात स्थिति में रिस्पांस समयबद्ध रूप से किया जा सके | इसकी उद्देश्य से यू०पी०एस० डी०एम०ए०द्वारा इस वर्ष 01 Table Top Exercise aur 02 मॉक एक्सरसाइज़ आयोजित की जायेंगी|
ब्रिगेडियर अजय गंगवार, वरिष्ठ सलाहकार ने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में सभी विभागों की आवश्यकता होती है; उदाहरण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा पान्टून पुल का निर्माण कराया जा रहा है परन्तु इस पर हुई किसी दुर्घटना में पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य का सहयोग लेना पड़ता है | किसी अग्नि दुर्घटना में अग्निशमन विभाग के साथ पुलिस विभाग को भीड़ प्रबंधन के लिए कार्यवाही करनी पड़ती है | हम सब को आपसी सामंजस्य के साथ तैयारी करनी है |
अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष के मॉक एक्सरसाइज़ में नवीन बात यह है कि मॉक एक्सरसाइज़ का 01 सत्र रात्रि के समय आयोजित किया जायेगा, जिससे रात्रि में आपदा के समय सभी विभागों की प्रतिक्रया को देखा जायेगा। मॉक एक्सरसाइज़ माह दिसम्बर 2024 और जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जायेगा |
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उद्योग के क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
03 Dec 2024 22:09:29
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...
अंतर्राष्ट्रीय
ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
30 Nov 2024 17:56:45
International Desk अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...
Comment List