महाकुम्भ के दौरान आगन्तुकों/श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु होटल पार्किंग/मल्टीलेवेल पार्किंग व आने-जाने की व्यवस्था के सम्बन्ध में गहन विचार-विमर्श किया गया।

महाकुम्भ के दौरान आगन्तुकों/श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु होटल पार्किंग/मल्टीलेवेल पार्किंग व आने-जाने की व्यवस्था के सम्बन्ध में गहन विचार-विमर्श किया गया।

महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत  पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा त्रिवेणी सभागार, रिजर्व पुलिस लाइन्स प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े पर्व महाकुम्भ-2025 में आने वाले आगन्तुकों/श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुरक्षित सेवाएं दिये जाने तथा कुशल व्यवहार, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में होटल एसोशियन प्रयागराज के पदाधिकारियों तथा होटल व्यवसायियों/प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें निम्नलिखित एजेण्डा बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
 
महाकुम्भ के दौरान आगन्तुकों/श्रद्धालुओं को खाद्य सुरक्षा मानक के अनुसार खान-पान उपलब्ध किये जाने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी। 
 
महाकुम्भ के दौरान होटलों/धर्मशाला/स्विशकाटेज के सीसीटीवी कैमरों की फीडिंग एवं स्टोरेज/फुटेज को सुरक्षित रखने हेतु निर्देशित किया गया।
 
होटलों/धर्मशाला/स्विशकाटेज के आगन्तुक रजिस्टर की प्रविष्ट को बिना किसी ओवरराइटिंग के साफ एवं स्पष्ट रुप से प्रविष्ट किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। होटलों/धर्मशाला/स्विशकाटेज के अग्नि सुरक्षा मानक, आपातकालीन निकास, मेडिकल किट, इलेक्ट्रिक सेफ्टी को मानक के अनुरुप व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया।
 
होटलों/धर्मशाला/स्विशकाटेज में सुरक्षा के दृष्टिगत बैगेज स्कैनर/मेटल डिटेक्टर स्थापित किये जाने तथा पासवर्ड प्रोटेक्टेड वाई-फाई उपलब्ध कराये जाने एवं वाई-फाई लाग्स को सुरक्षित रखे जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति/ अवैध गतिविधि के सम्बन्ध में होटल व्यवसायियों द्वारा तुरन्त सम्बन्धित स्थानीय पुलिस व एलआईयू से समन्वय स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । विदेशी आगन्तुकों के फार्म-सी को अनिवार्य रुप से नियमानुसार प्रविष्ट किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।
 
साइबर फ्राड से बचाव हेतु होटल/धर्मशाला/स्विशकाटेज के विवरण/वेबसाइट से आम-जनमानस को अवगत कराये जाने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी जिससे आम जनमानस को साइबर फ्राड/गलत होटल बुकिंग से बचाया जा सके। होटलों/धर्मशाला/स्विशकाटेज में पुलिस तथा प्रशासन के आपातकालीन प्रमुख सीयूजी नम्बर को प्रदर्शित किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। उक्त गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त कुम्भ/अपराध, पुलिस उपायुक्त नगर, पुलिस उपायुक्त यातायात, एडीएम नगर प्रयागराज, सहायक पुलिस आयुक्त अभिसूचना प्रयागराज उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।