परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों ने दी निपुण असेसमेंट टेस्ट की परीक्षा* 

परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों ने दी निपुण असेसमेंट टेस्ट की परीक्षा* 

सिद्धार्थनगर। जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट एवं पी एम श्री विद्यालयों में  शनिवार को कक्षा 4 से कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए (निपुण असेसमेंट टेस्ट)  एनएटी की परीक्षा पूर्वान्ह 9:30 से पूर्वान्ह 11:30 तक संपन्न हुई। परीक्षा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए जिला अधिकारी ने सभी कार्यालय अध्यक्षों समेत अन्य अधिकारियों की टीम गठित किया था। जिनके निरीक्षण में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने केंद्र व्यवस्थापक के रूप में कार्य किया।
 
इस निपुण असेसमेंट टेस्ट का मंडल व प्रदेश स्तर पर गुणवत्ता की रेटिंग होगी। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों का अधिगम स्तर मापना है। इस निपुण असेसमेंट परीक्षा को संपन्न कराने के लिए शिक्षकों को बंद लिफाफे में प्रश्न पत्र और ओ एम आर शीट उपलब्ध कराई गई। परीक्षा फल को ए बी सी डी ई कुल पांच श्रेणियों में विभाजित किया गया है। वहीं परख एप पर हर बच्चे की ओ एम आर शीट को अपलोड करने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई है। ब्लॉक संसाधन केंद्र के अंतर्गत भी सभी विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में  परीक्षा आयोजित की गई।
 
 बर्डपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शनिवार को परीक्षा के दिन प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर, प्राथमिक विद्यालय रक्सैल,प्राथमिक विद्यालय पकड़ी उर्फ मुडिला,प्राथमिक विद्यालय रमवापुर, प्राथमिक विद्यालय भटौली,प्राथमिक विद्यालय महदेवा कुर्मी,प्राथमिक विद्यालय माधोनगर का निरीक्षण किया गया। सभी विद्यालयों में बहुत ही शुचितापूर्ण ढंग से  परीक्षा कराई जा रही है एवं ओ एम आर स्कैन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए तकनीकी टीम का गठन भी किया गया है जो समय समय पर  शिक्षकों का सहयोग भी कर रहे हैं।  जिले के 14 विकास खंडों में एनएटी की परीक्षा कराई गई।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|