हिन्दुओं पर अत्याचार बन्द करो- हिन्दू रक्षा समिति

हिन्दुओं पर अत्याचार बन्द करो- हिन्दू रक्षा समिति

अम्बेडकरनगर

जिले में 3 दिसंबर को जनपद मुख्यालय पर बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यको हिंदुओं पर अत्याचार नृशंस हत्याएं लूट और आगजनी हिन्दू माताओं बहनों के साथ हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में बांग्लादेशी हिंदू रक्षा समिति के तत्वाधान में हजारों की संख्या में हिंदू जनमानस मातृशक्ति के साथ एकत्र होकर हिंदू जन आक्रोश सभा व यात्रा कर ऐसे घृणित मानसिकता व बांग्लादेशी इस्लामिक कट्टरपंथियों जिहादी सरकार के विरुद्ध सभी हिंदू संगठनों विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल, धर्म जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, शिक्ख समाज, इस्कान परिवार, गायत्री परिवार,आर्य समाज, बाबा जय गुरुदेव,व मठ मंदिरों के प्रमुख संतों में श्री श्याम  प्रभु, श्री कृष्णदास जी, स्वामी ओम प्रकाश जी, राहुल दुबे, देव नाथ, राम मूर्ति, मुनि जी फलाहारी महाराज, राम सूरत, मगदराम दास, आदि सन्त मंचस्थ रहे। राम मंदिर ट्रस्ट के स्थाई सदस्य अनिल जी उपस्थित रहें।

IMG-20241203-WA0677

जिसमें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री श्रीमान गोपाल जी ने कहा कि यदि बांग्लादेश की जेहादी सरकार व कटृरपंथी इस अत्याचार को नहीं बंद किया तो भारत यदि बांग्लादेश को बना सकता है तो बांग्लादेश को मिटा भी सकता है। उन्होंने हिंदू जनमानस से एकत्र हो इन घटनाओं का पुरजोर विरोध करने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि हिंदुत्व विश्व के कल्याण की कामना करता है इस नाते बांग्लादेश की जिहादी सरकार घिनौने कृत को बंद करें।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।