चौकी इंचार्ज चंद्रिका यादव पर चोरी के सामान का बंदरबांट करने का लगा आरोप?

चौकी इंचार्ज चंद्रिका यादव पर चोरी के सामान का बंदरबांट करने का लगा आरोप?

स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज।
 
 नैनी थाना के गंगोत्री नगर चौकी इंचार्ज चंद्रिका यादव पर गंगोत्री नगर डांडी के ही रहने वाले अभिनव मिश्रा ने बड़ा गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को उपायुक्त यमुनानगर नगर को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई । 
 
 
पीड़ित के अनुसार उसके द्वारा पत्नी रुचि मिश्रा के दो कंगन व हार चोरी करने के संबंध में दो लोगों पर सबूत के साथ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज चंद्रिका यादव कर रहे हैं जिनके द्वारा पीड़ित को बार- बार दौड़ाया गया और वहीं इस मामले मे  पीड़ित को ही दरोगा जी आरोपियों से सत्तर हजार रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने को कह रहे थे जिसका विडियो और काल रिकार्डिंग पीड़ित के पास मौजूद हैं l
 
इस मामले में चोरी का सामान व खरीदने वालों की गिरफ्तारी और माल बरामदगी दरोगा जी न करके आरोपियों को बचा रहे हैं जबकि मुकदमा 06-08-2024 को पंजीकृत हुआ था किंतु दरोगा चंद्रिका यादव ने आरोपियों से मिलीभगत करके चोरी किए गए सामान में बंदरबांट कर लिए और वहीं पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|