बिहार : एसएसबी 65 वाहिनी के द्वारा नागरिक कल्याण कर्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 

ग्रामीण महिला व युवाओं मे रोजगार के मिलेंगे अवसर 

बिहार : एसएसबी 65 वाहिनी के द्वारा नागरिक कल्याण कर्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 

जी कुमार पांडेय 

बगहा, पश्चिमी चंपारण ( बिहार)। 65 वाहिनी सशस्त्रं सीमा बल, बेतिया शिविर बगहा के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यटन गाइड, पारिस्थितिकी पर्यटक और होम स्टे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हरनाटांड मे किया गया यह प्रशिक्षण कार्यशाला 10 दिनों तक चलेगा। इस नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 30 ग्रामीण बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को पर्यटन गाइड, पारिस्थितिकी पर्यटन एवं होम स्टे प्रशिक्षण के 10 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ नंदन सिंह मेहरा, कमांडेंट 65 वाहिनी सशस्त्र् सीमा बल बेतिया के मार्गदर्शन मे किया गया । इस कार्यक्रम में हरनाटांड़ तथा आस-पास गाँव के 30 युवकों एवं युवतियों को चयनित कर उन्हे हरनाटांड़ के सामुदायिक भवन के प्रांगण मे यह प्रशिक्षण दिया जायेगा । इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व उद्यान में बढ़ते पर्यटकों को ध्यान में रखते हुये पर्यटन गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे ग्रामीण लोगों का बौद्धिक विकास एवं आजीविका के साधन उपलब्ध हो सके।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कोजा राम लोमरोड़, द्वितीय कमान अधिकारी 65 वाहिनी ने कहा कि वाहिनी के द्वारा समय-समय पर बहुत से कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते है | इसके अलावा वाहिनी के द्वारा आगामी दिनो मे और भी कल्याणकारी कार्यक्रम कराए जाएंगे । यह प्रशिक्षण ब्रजीना फाउंडेसन के सहयोग से चलाया जाएगा जिसमे भाग लेने वाले युवकों एवं युवतियों को पर्यटन गाइड, पारिस्थितिकी पर्यटन एवं होम स्टे के बारे मे प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस कार्यक्रम के अवसर पर वाहिनी द्वारा आयोजित होने वाले बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त भारत अभियान, ग्रामीण बालिकाओं को CAPF मे भर्ती होने से संबन्धित दिशानिर्देशों से भी भलिभांति अवगत कराया गया । 

इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कोजा राम लोमरोड़, द्वितीय कमान अधिकारी 65 वाहिनी, आर. बी. सिंह, उप-कमांडेंट, डा. कृष्णा मोहन राय सुनैना देवी मेमोरियल हास्पिटल हरनाटांड़, शारदा प्रसाद, बौद्धिक विचार महासभा हरनाटांड़, महेश्वर काजी, अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष पटना, रवीद्र प्रसाद, भारतीय थारु कल्याण महासभा सचिव, सत्यम कुमार, रेंज पदाधिकारी वन विभाग हरनाटांड़, दीपेन्द्र शाह, मुखिया हरनाटांड़, संजय काजी मुखिया देवलरिया पंचायत, श्री खूबलाल वरखरिया, मुखिया नौतनवा, श्रीमती इन्दु, चेयर परसन, केयर एण्ड कंजर्व नेचर फाउंडेसन, श्रीमती तन्वी शुक्ला, मुख्य संचालक अधिकारी ब्राजीना फाउंडेसन, नव प्रशिक्षु, ग्रामीण तथा सशस्त्रन सीमा बल 65 वाहिनी के बलकर्मी उपस्थित थे ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।