विद्युत निगमों का संयुक्त उद्यम बनाए जाने के लिए प्रबंधन और अभियंता जिम्मेदार 

विद्युत निगमों का संयुक्त उद्यम बनाए जाने के लिए प्रबंधन और अभियंता जिम्मेदार 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पूर्वांचल विद्युत निगम वाराणसी व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा का निजी  कम्पनियों के साथ संयुक्त उद्यम बनाए जाने से संविदा कर्मियों की छटनी की संभावना को देखते हुए विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को लखनऊ सहित प्रदेश के हर ज़िले में सत्याग्रह आन्दोलन किया गया।
 
 अधीक्षण अभियंता कार्यालय एचएएल पर संविदा कर्मियों को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश प्रभारी पुनीत राय ने बताया कि पावर कारपोरेशन प्रबंधन से हुई वार्ता में स्पष्ट कर दिया गया है कि कार्यरत संविदा कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी और सेवा मे निरन्तरता की गारंटी के बग़ैर निगमों के स्वरूप में किसी भी प्रकार के परिवर्तन के विरूद्ध संविदा कर्मियों द्वारा आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने संविदा श्रमिकों को न्यूनतम ₹22000 एवं लाइनमैन और कम्प्यूटर आपरेटर को ₹25000 वेतन दिए जाने और सेवा अवधि की उप्र 58 वर्ष किए जाने सहित सात लम्बित मांगों का जल्द निपटारा किए जाने की मांग की।
IMG-20241203-WA0317
वरिष्ठ मज़दूर नेता और विद्युत संबिदा कर्मचारी महासंघ उप्र के अध्यक्ष आर एस राय ने चेयरमैन से अपील करते हुए कहा कि गत वर्ष मार्च मे विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा की गई हड़ताल में शामिल होने के कारण निलंबित किए गए अभियंताओं और अवर अभियंताओं की हाल मे की गई बहाली की तरह सेवा से बर्खास्त संविदा कर्मियों को भी पुनः काम पर वापस लेने पर विचार किया जाए। उन्होंने ऊर्जा निगमों की वर्तमान स्थिति के लिए प्रबंधन के साथ ही इंजीनियरों को भी ज़िम्मेदार ठहराया।
 
सत्याग्रह में प्रभारी पुनीत राय सहित जिला अध्यक्ष लखनऊ उत्पादन निगम अध्यक्ष सतीश तिवारी, शिवरतन , धर्मेंद्र कुमार भारती, धनंजय गुप्ता, पंकज यादव, अनु श्रीवास्तव, दिलीप यादव, अनूप यादव, वीरेंद्र मुसाफिर, दयाराम, अरविंद, अनूप शर्मा, अनिल, अश्वनी, पंकज, अनिल गुप्ता, गुड्डू मिश्रा, राजा, हरिनाथ, रामकुमार, मन्नान और राजेश आदि लोग शामिल थे

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।