बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई बंगाली संगठनों ने गुवाहाटी के बांग्लादेश सहायक उच्चायुक्त कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन।

पूर्वउत्तर के आठ बंगाली संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करने की मांग में  भेजा ज्ञापन।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई बंगाली संगठनों ने गुवाहाटी के बांग्लादेश सहायक उच्चायुक्त कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन।

असम धेमाजी-30 नवंबर। बंगदेश में सत्त्ता परिवर्तन के महमद युनुस के नई सरकार जव से जमीदारी लिया तव से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के उपर अत्याचार बढ़ती हुई खबरों ने बांग्लादेश के बिस्व के विभिन्न देश मे बसे हिंदू समुदाय चिंतित है। हालही में इस्कॉन का सन्याशी चिन्मय दास प्रभु के नेतृत्व में बांग्लादेश को दीखण्डित कर नई चठ्ठग्राम, रंगपुर, नोवा खाली, आदि हिंदू प्रधान जिले को शामिल कर हिन्दू राष्ट्र गठन की मांग के साथ बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए नई कानून लाने की मांग पर बेठक कर हिंदुओ को एकत्रित कर रही थीं।
IMG-20241130-WA0013
हिंदुओं के अधिकारियों के लिए आवाज़ उठाने वाले चिन्मय प्रभु को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना के बाद बिस्व के कई देशों में इसे निंदा करते हुए ,एवं विना सर्त मुक्ति की मांग में भारत विभिन्न राज्य के साथ अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, आदि देशों में पदर्शन किया गया।
 
आज असम के कैपिटल सहर गुवाहाटी के शीलपुकुरी में स्थित बांग्लादेश सहायक उच्चायुक्त कार्यालय के सामने पूर्वउत्त राज्य के आठ से ज्यादा संगठनों की सहयोग में बांग्लादेश में हो रही हिंदुओ के उपर अत्याचार एवं चिन्मय प्रभु के मुक्ति के मांग में जुरदार पदर्शन किया गया। पदार्शनकारियोने हिन्दुओ की सुरक्षा के लिए भारत सरकार को कदम उठाने की साथ बांग्लादेश में हिंदुओं के  नई हिन्दू राष्ट्र गठन, 1971 में भारत का प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जैसा कदम उठाया था वैसा ही उपोद्रापीयो के खिलाफ कदम उठाकर नई हिंदी राष्ट्र गठन करने की मांग की है बंगाली नेता चित्त पाल ने। 
 
अखिल असम बंगाली फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक दे ने असम में बसे मुस्लिम संगठनों को आह्वान किया कि वह भी मानवता के लिए निकल कर आये और बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करे। इस पर प्रदानमंत्री को हस्तक्षेप की मांग की एव जरूरत पड़े तो 1971 जैसा करवाई कर बांग्लादेश को दीखण्डित कर एक हिंदू राष्ट्र गठन करे।
 
हिंदुओ के सुरक्षा के लिए कड़ी कदम उठाने की मांग में आज गुवाहाटी से बंगाली संगठनों की संयुक्त प्रयास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भी भेजा गया। IMG-20241130-WA0017आज के इस पदार्शन कारिक्रम में अखिल असम बंगाली युवा छात्र फेडरेशन, बी, टी,आर, बंगाली फेडरेशन, नागालैंड माइनॉरिटी फ़रोम, त्रिपुरा सनातनी समाज,कार्बी आंगलांग बंगाली समाज, सामिया बंगाली समाज, सहित कई संगठनों की पदाधिकारियों ने भारी संख्या में भाग लिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।