गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र में भीषण चोरी, लाखों का माल उड़ा ले गए चोर
लगातार चोरियों से गोरखूपुर दक्षिणाचल प्रेषण, ऑय चोर सुनसान घरों को बना रहे निशाना
ब्यूरो /शत्रुघन त्रिपाठी-रिपोर्ट बृजनाथ त्रिपाठी
गोरखपुर दक्षिणांचल में चोरो के आतंक से जनता तबाह है ,आये दिनों किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोर घटना को अंजाम दे रहे है ताजा मामला फिर गोला थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां शुक्रवार की रात ग्राम सभा गाजेगडहा में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का माल पार कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित सूरज तिवारी ने बताया कि वह परिवार सहित दिल्ली में रहते हैं। उनका छोटा भाई चंदन गांव में अकेला रहता है। शुक्रवार की रात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुस गए और सभी कमरों को खंगाल डाला। चोर जेवर, कपड़े, और नए बर्तन समेत लाखों रुपये का माल लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही गोला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि चोरों ने काफी सोच-समझकर इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
Comment List