कार और बाइक में ज़बरदस्त भिड़ंत बाइक पर सवार दो की मौत
सिद्धार्थ नगर
जनपद सिद्धार्थ नगर अंतर्गत बढ़नी व देवरूआ थाने के बीच करीब 10.15 बजे तेज रफ्तार बाइक व कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई।वही दो बाइक सवार जो की पल्सर से थे उनमें से एक की मौत हो गई जिसका नाम प्रदीप कुमार पुत्र रामनरेश थारू उम्र 19वर्ष थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गम्भीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी लाया गया,
जहां डाक्टरों द्वारा जिला अस्पताल सिद्धार्थ नगर रेफर किया गया जहां उसकी भी मृत्यु हो गई जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष थी नाम राजेश कुमार पुत्र बिंदेश्वरी थारू है दोनों जनपद बलरामपुर के थाना पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम मधनगरी पोस्ट सुगाननगर डुमरी हैं पुलिस द्वारा उनके परिवार को सूचना दे कर बुलाया गया तथा कार को ढेबरुवा थाने पर लाकर कब्जे में किया गया। पुलिस द्वारा मृतकों के शवो को लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा गया। मृतकों के परिवार में मातम छाया हुआ है।
Comment List