महाराजगंज : किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ,सभी योजनाओं को धरातल पर लाए विभाग के अधिकारी- डीएम

महाराजगंज : किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ,सभी योजनाओं को धरातल पर लाए विभाग के अधिकारी- डीएम

सर्वेश प्रताप गुप्ता ,ब्यूरो चीफ

महराजगंज।  जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कृषि विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित इन सीटू योजना फसल अवशेष प्रबंधन एन०एफ०एस०एम०, योजना, आत्मा योजना, उ०प्र०मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम योजना, एग्रीजक्शन योजना, कृषि यंत्रीकारण की योजना, आर०ए०डी०, एवं उद्यान विभाग की पर ड्राप मोर क्रॉप, माइक्रोइरीगेशन आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा हुई। डीएम ने फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जनपद में स्थापित कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की जानकारी ली। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल 4 ग्रामीण उद्यमी एवं 1एफ०पी०ओ०कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना हेतु लक्ष्य प्राप्त है जिसमें 1 ग्रामीण उद्यमी में तथा 1 एफ०पी०ओ० में कस्टम हायरिंग सेन्टर की पूर्ति की जा चुकी है। जिलाधिकारी म ने उक्त सेंटर की स्थापना हेतु ज्यादा से ज्यादा आवेदन करवाने का निर्देश दिया।

 पी०एम० कुसुम योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सोलर पम्प की स्थापना में तेजी लाएं। जिलाधिकारी ने नेपाल सीमा के निकटवर्ती क्षेत्रों में उर्वरक तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी रोक हेतु टीम बनाकर सीमावर्ती क्षेत्रों में भ्रमण हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने एग्रीजंक्शन योजनान्तर्गत चयनित प्रशिक्षित युवाओं को उर्वरक लाइसेन्स का वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से करवाने हेतु निर्देशित किया।

 जिलाधिकारी द्वारा परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत कार्यदायी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए तथा संस्था से किसानों की सूची प्राप्त करने एवं उनके सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने फसल बीमा योजनान्तर्गत 60000 किसानों की फसल बीमा कराने हेतु निर्देशित किया।

 बैठकमें अनुराज जैन मुख्य विकास अधिकारी, वीरेन्द्र कुमार उप कृषि निदेशक महराजगंज, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, उप सम्भगीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं नौतनवा, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|