कुशीनगर : जिला संयुक्त चिकित्सालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण दौरान साफ सफाई सहित ठंड के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कुशीनगर : जिला संयुक्त चिकित्सालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

कुशीनगर । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा आज संयुक्त जिला चिकित्सालय संबद्ध स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण दौरान ओपीडी कक्ष,चिकित्सक कक्ष संख्या 7,8,9,10 का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित चिकित्सकों/ मरीजों से संवाद कर उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं, पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में जाना। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पोषण पुनर्वास केंद्र, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, रेडियोलॉजिस्ट कक्ष, महिला वार्ड/पुरुष वार्ड, औषधि वितरण कक्ष, आपातकालीन वार्ड, दवा स्टोर रुम, विशिष्ट ऑपरेशन वार्ड,नर्स ड्यूटी कक्ष समेत अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया।

इस दौरान महिला जनरल वार्ड में साफ सफाई चल रही थी, पुरुष वार्ड में मरीजों से दवा और डॉक्टरों के द्वारा रेगुलर चेक अप के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि भोजन और दवा समय से मिलता है बाहर से दवा नहीं लेनी पड़ती है तथा चिकित्सक समय से आते हैं। जिलाधिकारी द्वारा महिला मरीज से वार्ता कर उसके बीमारी के संबंध में जानकारी लेते हुए उसके पर्चे को भी देखा गया तथा जांच आदि के संबंध में प्राचार्य मेडिकल कॉलेज से जानकारी लेने उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए । विशिष्ट ऑपरेशन वार्ड में ,एक्स रे कक्ष व आपातकालीन कक्ष में चिकित्सक व स्टाफ मौजूद पाए गए औषधि वितरण कक्ष का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता के बारे में जाना। पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण कर उपस्थित महिलाओं को भोजन, दवा एवं चिकित्सकों की उपस्थिति की जानकारी सहित मरीजों के लिए कंबल, हीटर आदि की जानकारी भी ली गई।

 निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी द्वारा मरीजों के लिए उपलब्ध बेड की व्यवस्था,वार्डों के फर्श की सफाई, शौचालय की व्यवस्था एवं अन्य कमरों की साफ-सफाई की व्यवस्था भी देखी गई , जिसके क्रम में अस्पताल की साफ सफाई सुबह 06 बजे से कराए जाने का तथा रोगियों हेतु बाहर की दवाओं को न लिखने सहित पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एवं पूरे अस्पताल परिसर को साफ सुथरा रखने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ अन्य चिकित्सकों को समय से उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया।

 इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज आर के साही, सीएमएस एच एस राय , चिकित्सकगण सहित अस्पताल के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|