ओबरा ग्रीन माउंटेन स्कूल के पास गंदगी का अंबार, नगर पंचायत की अनदेखी

ओबरा ग्रीन माउंटेन स्कूल के पास गंदगी का अंबार, नगर पंचायत की अनदेखी

ओबरा सोनभद्र। स्थानीय थाना अंतर्गत चोपन रोड स्थित ओबरा ग्रीन माउंटेन स्कूल के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। खुली नालियों से निकलने वाली बदबू और मच्छरों ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। विद्यालय प्रबंधन की बार-बार की शिकायतों के बावजूद नगर पंचायत इस समस्या का समाधान करने में नाकाम रही है। विद्यालय के प्रबंधक अमित सिंह कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने जुलाई महीने से लेकर अब तक कम से कम 10 बार नगर पंचायत में लिखित शिकायत की है।
 
लेकिन नगर पंचायत की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सफाई कर्मचारी कचरा उठाने के बजाय उसे खेतों में फेंक देते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।इस गंदगी का सीधा असर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ रहा है।बच्चों को साफ-सफाई का महत्व सिखाया जाता है, लेकिन विद्यालय के आसपास का माहौल इस शिक्षा को चुनौती दे रहा है। नगर पंचायत की इस उदासीनता से स्थानीय लोग काफी नाराज हैं। लोगों का कहना है कि माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का नगर पंचायत में कोई असर नहीं दिख रहा है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel