संगम जा रही श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो ट्रैवलर मिनी बस ट्रक से टकराई, 24 घायल
प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस के माध्यम से संगम के लिए श्रद्धालुओं को पुलिस द्वारा रवाना कर दिया गया
On
कौशाम्बी। मथुरा से श्रद्धालुओं को महाकुंभ प्रयागराज में संगम स्नान को लेकर जा रही टेम्पो ट्रैवलर मिनी बस गुरुवार को सुबह कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के पास हाइवे पर आगे जा रही ट्रक से टकरा गई जिसमें उसमें सवार लगभग 30 श्रद्धालुओं में से 24 श्रद्धालु घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस के माध्यम से संगम के लिए श्रद्धालुओं को पुलिस द्वारा रवाना कर दिया गया।
बस में सवार श्रद्धालु डी डी अग्रवाल पुत्र श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया कि हम सभी श्रद्धालु मथुरा से बुधवार की शाम साढ़े सात बजे चले थे गुरुवार की सुबह कल्यानपुर के पास आगे जा रही ट्रक के अचानक ब्रेक मारने से पीछे से टकरा गई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके में स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस और एम्बुलेन्स को दी गयी है सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और एम्बुलेन्स भी मौके पर पहुंची है और बचाव एवं राहत कार्य में लगी हुई है
श्रद्धालुओं से भरी बस के सड़क हादसे में टेम्पो ट्रैवलर में बैठे बिल्लमंदिर, किशोर नगर थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा निवासी लालती देवी 50 वर्ष पत्नी श्यामलाल, रेशमा देवी 50 वर्ष पत्नी रामचरण, रामचरण 54 वर्ष पुत्र भजनलाल, भगवती देवी 48 वर्ष पत्नी गोपाल, पुष्पा देवी 49 वर्ष पत्नी दिनेश कुमार, दिनेश कुमार 53 वर्ष पुत्र पुरुषोत्तम, मोनू गुप्ता पुत्र अशोक कुमार, फरीदाबाद निवासी नीलम 62 वर्ष पत्नी विनोद कुमार, चन्द्र प्रकाश सैनी 62 वर्ष पुत्र रामचन्द्र, गोविंद 45 वर्ष पुत्र सूरज चन्द्र, ओममति 60 वर्ष पत्नी चन्द्र प्रकाश, हेमलता 43 वर्ष पत्नी अनोखेलाल, डी डी अग्रवाल 56 वर्ष पुत्र श्यामसुन्दर, केशर पुत्र चन्द्र प्रकाश, आईमाबाद थाना गोविन्द नगर निवासी किशन कुमारी पत्नी सुनील कुमार, माया देवी 60 वर्ष पत्नी भूप, आशा देवी 45 वर्ष पत्नी चंदन सिंह, पप्पन सिंह 53 वर्ष पुत्र नत्थू लाल, लक्ष्मी देवी 50 वर्ष पत्नी पप्पन, राजवीर पुत्र भोजराज, गोपीचन्द्र 45 वर्ष पुत्र पुरनचन्द्र, आदि लोग घायल हो गये। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक सहित फरार हो गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे शहजादपुर चौकी प्रभारी मनीष पाल ने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों का प्राथमिक इलाज कराते हुए दूसरी बस बुलाकर संगम के लिए भेज दिया है दुर्घटना के बाद ट्रक और चालक का ना पकड़ने जाने पर भी सवाल खड़ा हो रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में एनसीसी कैडेटों ने की श्रद्धालुओं की सेवा
23 Jan 2025 18:43:00
कुमारगंज [अयोध्या] नि•सं•। संगम की नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने के...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List